CG News: मंत्री अमरजीत भगत की अगुवाई में निकली लोकतंत्र बचाओ मशाल यात्रा, हजारों युवा शामिल रहे, मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी, लहराया तिरंगा

अंबिकापुर। CG News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के खिलाफ देश में पार्टी के विरोध प्रदर्शन के बीच छत्तीसगढ़ सरकार के खाद्य मंत्री एवं सीतापुर विधायक अमरजीत भगत Amarjit Bhagat रविवार कोअंबिकापुर पहुंचे।

CG News: अंबिकापुर में केंद्र की मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ मंत्री भगत की अगुवाई में निकली मशाल यात्रा में हजारों युवा शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस जिला कार्यालय राजीव भवन में मंत्री प्रेसवार्ता लेकर मोदी सरकार की तानाशाही पर सिलसिलेवार जानकारी दी।

CG News: इस अवसर पर मोदी सरकार को चुनौती देते हुए मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि जब तक सरकार की तानाशाही चलेगी और पार्टी के ​वरिष्ठ नेताओं को निशाना बनाया जा रहेगा हमारी लड़ाई चलती रहेगी, उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि..”सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है ज़ोर कितना बाजू ए कातिल में है”, इसके बाद मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई।

अंबिकापुर में लोकतंत्र बचाओ मशाल यात्रा में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में इस आंदोलन में शामिल हुए।कार्यकर्ताओं को पार्टी के वरिष्ठ नेता इरफान सिद्दीकी सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *