बिलासपुर। Mission 2023: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भ्रष्टाचारियों का बादशाह बताया और कहा कि जनता उन्हें नवंबर में घर बैठा देगी।
Mission 2023: नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल के कार्यकाल की की उपलब्धियों की जानकारी देने बिलासपुर पहुंचे थे। इस दौरान नड्डा ने भीड़ से कहा कि आप भूल जाते हो कि मोदी जी का प्रसाद कैसे छत्तीसगढ़ पहुंचा है और कैसा विकास किया जा रहा है।
Mission 2023: रेलवे स्थित नार्थ इंस्टिट्यूट मैदान में हुई जनसभा में नड्डा ने छत्तीसगढ़ में खोले गए मेडिकल कॉलेज, हवाई सुविधाओं के विस्तार, आईआईटी, केंद्रीय विश्वविद्यालय, भारतमाला परियोजना और ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत बनाई जा रही सड़कों का विस्तार से जिक्र किया।
Mission 2023: नड्डा ने केंद्र सरकार की गरीब कल्याण योजनाए नल जल योजनाए इंफ्रास्ट्रक्चर पर किए जा रहे खर्च, वंदे भारत ट्रेन जैसी योजनाओं को भी सामने रखते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास कर रहा है। इन उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने जनता से साथ साथ जवाब भी मांगा कि ऐसा हुआ है या नहीं। भीड़ से उनकी बात का समर्थन मिलने की आवाज मिल रही थी।
Mission 2023: बघेल जी कोई काम नहीं करते आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं
नड्डा ने कहा कि मुझे दुख है कि भूपेश बघेल जी कोई काम नहीं करते। आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। पत्रकार मेरी बात नोट कर लें वह भ्रष्टाचारियों के बादशाह हैं। जो भी भ्रष्टाचारी है भूपेश बघेल से जुड़ा है। राजा समझदार हो तो प्रजा में कहीं गड़बड़ी नहीं होती।
Mission 2023: उन्होंने कहा जो अच्छे काम डॉ रमन सिंह ने किए हैं बघेल उस पर अपना लेवल चिपका रहे हैं। ऩड्डा ने आरोप लगाया कि प्रदेश में भाजपा शासन काल के दौरान शुरू की गई आजीविका, स्वावलंबन, पेयजल से जुड़ी योजनाओं को राजीव गांधी और इंदिरा गांधी के नाम पर बदल दिया जो पहले पं. दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर थी।
Mission 2023: शराब, कोयला और रेत का घोटाला पर कांग्रेस को घेरा
नड्डा ने जनसभा में मौजूद लोगों से पूछा कि बताओ शराब, कोयला और रेत का घोटाला हो रहा है या नहीं। कोयले की एक ट्रक उनकी इजाजत के बिना नहीं निकलती है। बहुत बड़ा माफिया इसके पीछे काम कर रहा है। इनकी डिप्टी सेक्रेटरी सहित कई अफसर जेल में है जो 5 महीने हो गए नहीं छूटे हैं। इसका मतलब यह है कि दाल में घालमेल है। नड्डा ने कहा 68000 टन चावल चावल गायब हो गया और राजा बोलता है कि मैं दुकानदार को पकड़ लूंगा। जिनके इशारे पर काम हो रहा है उनको पकड़ो।
Mission 2023: नड्डा ने कहा कि तुमने तो गौमाता को भी नहीं छोड़ा। गौठान में भी घोटाला है नवंबर में तुमको भी प्रदेश की जनता छोड़ देगी इसकी चिंता करो। नड्डा ने कहा छत्तीसगढ़ की सेहत के लिए युवाओं रोजगार और शिक्षा के लिए भूपेश बघेल का घर बैठना जरूरी है। तुम उसका काम करो बाकी काम हम देखेंगे।
Mission 2023: जनसभा को बीजपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी संबोधित किया। जनसभा में बिलासपुर संभाग के सभी पूर्व मंत्री, भाजपा के सांसद विधायक, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, संगठन प्रभारी ओम माथुर और अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।
READ MORE-Mission 2023: आम आदमी पार्टी की महारैली से पूर्व सीएम अजीत जोगी की भांजी ने थामा आप का दामन