Bus accident: टायर फटने से पलटी यात्री बस, डीजल टैंक में ब्लास्ट, 26 यात्री जिंदा जले, देखें दिल दहलाने वाला वीडियो

बुलढाणा (महाराष्ट्र)। Bus Accident:महाराष्ट्र के बुलढाणा में शुक्रवार देर रात 32 यात्रियों को ले जा रही यात्री बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिससे बस में आग लग गई। अब तक 26 यात्रियों की जिंदा जलने से मौत गई। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा बुलढाणा में समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर हुआ।

Bus accident Passenger bus overturned due to tire burst, blast in diesel tank, 26 passengers burnt alive
Bus accident Passenger bus overturned due to tire burst, blast in diesel tank, 26 passengers burnt alive

Bus Accident: हादसा रात करीब 1.30 बजे हुआ। अधिकांश यात्री नींद में थे, इसलिए किसी को बचने का मौका नहीं मिला। बस नागपुर से पुणे जा रही थी। ड्राइवर ने बताया कि हादसा टायर फटने से हुआ, जिससे बस में आग लग गई। बाद में गाड़ी के डीजल टैंक में आग लग गयी। मरने वालों में 3 बच्चे हैं और बाकी वयस्क हैं। दुर्घटना का सही कारण अभी तक पता नहीं चला है।

READ MORE-UCC: कांग्रेस के इस दिग्गज नेता का मिला UCC को समर्थन, बोले- कानून लागू करने से कौन रोक रहा, इसका राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए

Bus Accident: सूचना पर मौके पर पहुंचे डिप्टी एसपी बाबूराव महामुनि ने बताया कि स्थानीय लोगों से सूुचना मिलने पर तत्काल पुलिस और अग्निशमन गाड़ियां मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। कुछ की हालत गंभीर है। हादसे में बस ड्राइवर जिंदा बच गया है। ड्राइवर का बयान दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *