नई दिल्ली। Balasore Train Accident : ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे के (Balasore Train Accident) 1 महीने बाद रेलवे ने दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी (General Manager Archana Joshi) को उनके पद से हटा दिया है। वहीं अनिल कुमार मिश्रा (Anil Kumar Mishra) को नया महाप्रबंधक बनाया गया है।
Balasore Train Accident इसके संबंध में भारतीय रेलवे ने एक आधिकारिक बयान के अनुसार बालासोर ट्रेन दुर्घटना के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी को उनके पद से हटा दिया गया है। वहीं कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी ने अनिल कुमार मिश्रा को नया महाप्रबंधक बनाने की मंजूरी दी है। इसके पहले रेलवे ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 अधिकारियों का तबादला किया था। इनमें संचालन, सिग्नल और सुरक्षा के लिए जिम्मेदार अधिकारी शामिल थे।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/Balasore-Train-Accident-Railways-took-major-action-General-Manager-of-South-Eastern-Railway-Archana-Joshi-was-removed-from-the-post.jpg)
Balasore Train Accident बता दें कि पिछले महीने 2 जून को 3 ट्रेनें आपस में टकरा गई थी, जिसमें 291 लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई। वहीं इस घटना में हजार से अधिक लोग घायल हुए थे। इस दुर्घटना के घायलों को भुवनेश्वर के अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनका इलाज जारी है। कई घायल अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं 52 शवों की पहचान अभी भी बाकी है।
Balasore Train Accident भारतीय रेलवे ने एक बड़ी जानकारी दी है। रेलवे ने कहा है कि वह बालासोर ट्रेन हादसे में रेलवे के सेफ्टी कमिश्नर द्वारा की गई जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं करेगा। रेलवे ऐसा कदम इसलिए उठा रहा है ताकि सीबीआई की जांच प्रभावित ना हो। बता दें कि रेलवे ट्रेन हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस घटना की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।