रायपुर। cg news : छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर के उद्योग विभाग के संचालनालय में पदस्थ एडिशनल डायरेक्टर संतोष भगत को छेड़खानी के मामले में दोषी पाए जाने के बाद मंत्रालय अटैच किया गया है।
cg news : बता दें कि एडिशनल डायरेक्टर संतोष भगत के खिलाफ डायरेक्टोरेट में पदस्थ एक मातहत महिला अधिकारी ने ही छेड़खानी करने, अभद्र भाषा का प्रयोग करने और रास्ता रोकने की रिपोर्ट लिखाई थी। इस पर तेलीबांधा पुलिस ने धारा 341, 354 और 509 के तहत अपराध दर्ज किया है । रिपोर्ट पर गिरफ्तारी नहीं होने पर भगत ने अग्रिम जमानत ले ली।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/cg-news-Additional-Director-Industries-Santosh-Bhagat-accused-of-molesting-a-subordinate-female-employee-attached-to-the-ministry.jpg)
cg news : जानकारी के मुताबिक महिला अधिकारी के साथ यह घटना मई के अंतिम सप्ताह में हुई थी। इस मामले में महिला अधिकारी ने पहले विशाखा कमेटी में अपनी शिकायत दर्ज कराई। इसमें अधिकारी ने समझौते की कोशिश की थी ।
cg news : हालांकि महिला अधिकारी समझौता करने के लिए तैयार नहीं थी और तेलीबांधा थाने में रिपोर्ट लिखाई के लिए पहुंची। महिला अधिकारी ने कार्रवाई न होने पर आत्महत्या की चेतावनी दी थी। इसके बाद विभाग ने पिछले सप्ताह 26 को भगत को उद्योग विभाग मंत्रालय अटैच कर दिया ।