CG Crime: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में रविवार सुंबह वैगनआर से पहुंचे बदमाशों ने शहर में खुलेआम फायरिंग करके फरार हो गए। इस घटना से पूरे शहर में दहश्त फैल गई है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र के सूर्या विहार का है।
CG Crime: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूर्या विहार निवासी शुभम साहू ने सरकंडा थाने में शिकायत करते हुए बताया है कि रविवार सुबह दो युवक वैगनआर कार में उनके घर के पास आए। और घर के सामने खड़ी उनकी स्विफ्ट कार में तीन बार फायर कर फरार हो गए। फायर से गाड़ी के पीछे का शीशा टूट गया है। घटना को अंजाम देकर वैगन आर कार सवार युवक बसंत वाटिका की तरफ भाग गए।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/CG-Crime-Miscreants-who-arrived-from-WagonR-opened-fire-in-the-city-absconded-after-firing.jpg)
CG Crime: पीड़ित ने उनका पीछा कर उनके गाड़ी के भागने का वीडियो बनाया है। पीड़ित की शिकायत के अनुसार गाड़ी का नंबर सीजी 10 एसी 9815 है। पीड़ित ने थाने में शिकायत करते हुए बताया है कि उक्त घटना से उनका पूरा परिवार दहशत में है। फिलहाल पुलिस ने अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं की है।
READ MORE-cg news : मातहत महिला कर्मचारी से छेड़खानी का आरोपी अपर संचालक उद्योग संतोष भगत मंत्रालय अटैच