atoz bureau नई दिल्ली/रायपुर। Mission 2023: मिशन 2023 की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी चेहरों की लड़ाई की वजह से अंदरूनी कलह से जूझ रही है। पार्टी स्तर पर आमने आई सर्वे रिपोर्ट से बीजेपी के लिए आने वाले विधानसभा चुनाव और आगामी लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन को प्रभावित कर सकता है। इस सर्वे रिपोर्ट के बाद केंद्रीय गृहमंत्री की टीम ने छत्तीसगढ़ की कमान अपने हाथों में ले ली है।
Mission 2023: केंद्रीय मंत्रियों के लगातार छत्तीसगढ़ दौरा में भी यही बात सामने आई है। बता दें हाल ही में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, गिरीराज सिंह, फग्गनसिंह कुलस्ते, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह छत्तीसगढ़ का दौरा कर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को अपनी रिपोर्ट सौंप चुके हैं। खुद अमित शाह लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर परिस्थियों पर नजर बनाएं हुए हैं।
Mission 2023: अमित शाह की 150 लोगों की टीम का छत्तीसगढ़ में डेरा
सूत्रों के अनुसार शाह की 150 लोगों की टीम पिछले एक महीने से छत्तीसगढ़ में काम कर रही है। 4-5 दिन पहले इस टीम में कुछ लोग और जुड़े हैं। बताया जा रहा है कि शाह की टीम ने एक प्राइमरी सर्वे भी कराया है। इसमें भाजपा की स्थिति बहुत बेहतर नहीं आई है। जिन सीटों पर खराब स्थिति है, उनकी समीक्षा की जा रही है।
Mission 2023: शाह ने संभाली छत्तीसगढ़ की कमान
सूत्रों के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का लगातार छत्तीसगढ़ दौरा बीजेपी में चेहरों की लड़ाई की वजह से हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 7 जुलाई को रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में होने वाली आमसभा से पहले शाह दोबारा 5 जुलाई को शाम करीब 6 बजे रायपुर पहुंचेंगे।
Mission 2023: उनके इस दौरे के पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं। पुराने और नए नेताओं में तालमेल न होने की वजह से पार्टी कमजोर हो रही है। इसकी पुष्टि शाह की टीम ने पहली सर्वे रिपोर्ट में किया है। इसके बाद ही उन्होंने तत्काल प्रभाव से छत्तीसगढ़ की कमान अपने हाथों में ले ली है।
![BJP Mission 2024 Amit Shah Chhattisgarh Visit: Before PM Modi's arrival in Chhattisgarh, Amit Shah will visit the state for second time](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/amit-shah-1024x538.jpeg)
Mission 2023: बताया जा रहा है बीजेपी में चेहरों की लड़ाई रोकने अमित शाह प्रदेश के पांच बड़े पुराने नेताओं के साथ एक बड़ी बैठक करेंगे। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर बात होगी। ये पांच नेता कौन हैं उनके नाम आज मंगलवार शाम तक सामने आ जाएंगे। इस सभी नेताओं को गुरुवार 6 जुलाई को भाजपा कुशाभाऊ ठाकरे प्रदेश में तलब किया गया है। जहां अमित शाह उनसे इस मुद्दे पर चर्चा कर करेंगे।
Mission 2023: छत्तीसगढ़ के हालात से अंजान नहीं है पार्टी का शीर्ष नेतृत्व
बताया जा रहा है कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के पास लगातार नई और पुरानी टीम के बीच तालमेल न होने की शिकायतें पहुंच रही थी। हाल ही में हुए कुछ कार्यक्रम में इस तरह बातें सामने आई हैं। कई और गंभीर शिकायत पत्र भी शाह के कार्यालय में भेजे गए। उसमें कुछ शिकायतों की जांच शाह ने अपने स्तर पर करवाई है। वे जांच रिपोर्ट साथ लेकर आएंगे।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/breaking-1.jpg)
Mission 2023: खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय
छत्तीसगढ़ में ईडी और आईबी जैसी खुफिया एजेंसियां कुछ महीनों से सक्रिय हो गई है। बताया जा रहा है कुछ दिनों से आईबी के आईजी लेवल के एक अधिकारी भी रायपुर में डेरा डाले हुए हैं। इसके अलावा ईडी के भी कई बड़े अधिकारी रायपुर में हैं। जो अपने स्तर छत्तीसगढ़ के जमीन हालात से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को अवगत करा चुके हैं।