रायपुर। PM Modi’s public meeting in Raipur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 7 जुलाई को आम सभा को संबोधित करेंगे। मोदी की आमसभा को सफल बनाने के लिए प्रभातफेरी निकालकर बीजेपी घर घर जाकर लोगों को सभा का न्यौता देगी। इससे पहले 6 जुलाई की शाम बाइक रैली निकली जाएगी।
PM Modi’s public meeting in Raipur: प्रदेश भाजपा प्रवक्ता, छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक जनसभा का न्यौता देने पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के सभी सातों संयुक्त मोर्चा पदाधिकारी और कार्यकर्ता 6 जुलाई को प्रभातफेरी निकालकर हर घर तक जाएंगे और 6 जुलाई शाम 4:00 बजे दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम से युवा मोर्चा के कार्यकर्ता शहर में बाइक रैली निकालेंगे।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/06/prime_minister_narendra_modi_addressing_bjp_s_boot_jpg_1687930766.jpg)
PM Modi’s public meeting in Raipur: मूणत ने कहा कि मोदी जी ने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए 4 साल में 2 लाख करोड़ रुपये देकर यह साबित किया है कि छत्तीसगढ़ का विकास भाजपा की प्राथमिकता है। मोदी जी की सरकार के 9 साल छत्तीसगढ़ का स्वर्णिम काल हैं। यह सिलसिला निरंतर जारी रहेगा।
PM Modi’s public meeting in Raipur: 10:40 पहुंचेंगे नरेंद्र मोदी, करीब 2 घंटे रायपुर में रहेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को अब सुबह 9:40 बजे की जगह बजे 10:40 रायपुर पहुंचेंगे। रायपुर एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर के जरिए साइंस कॉलेज के ग्राउंड में पहुंचेंगे। नरेंद्र मोदी करीब 2 घंटे रायपुर में रहेंगे 12:40 के आसपास रायपुर से यूपी के गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/modi-in-raipur-1024x462.jpg)
PM Modi’s public meeting in Raipur: PM मोदी जनता से जुड़े हाईवे, रेलवे और स्वास्थ्य से जुड़े प्रोजेक्ट लॉन्च करेंगे, और फिर जनसभा को संबोधित करेंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के मुताबिक इस सभा को विजय संकल्प जनसभा नाम दिया गया है।
PM Modi’s public meeting in Raipur: 2 दिन में चार राज्यों में 5 शहरों का दौरा
7 से 8 जुलाई को नरेंद्र मोदी चार राज्यों में 5 शहरों का दौरा करेंगे। जिनमें, रायपुर (छत्तीसगढ़), गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), वाराणसी (उत्तर प्रदेश), वारंगल (तेलंगाना), बीकानेर (राजस्थान) में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। सभी जगहों में मिलाकर कुल 50 हजार करोड़ रुपए की करीब 50 परियोजनाओं की सौगात देंगे।
PM Modi’s public meeting in Raipur: बता दें कि उत्तर प्रदेश को छोड़कर बाकी तीन राज्यों में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए पीएम मोदी का यह प्रस्तावित दौरा बीजेपी के लिए काफी अहमियत रखता है। 7 जुलाई को नरेंद्र मोदी सबसे पहले दिल्ली से रायपुर जाएंगे। जहां वह कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इनमें रायपुर-विशाखापट्टनम कॉरिडोर के 6 लेन की आधारशिला भी रखेंगे।