ACB raid: जिला शिक्षा अधिकारी के ACB की रेड, सुबह 5:45 बजे आ धमकी टीम

ACB raid: ACB raid on District Education Officer, threat team arrived at 5:45 am

रायपुर/बिलासपुर। ACB raid: छत्तीसगढ़ की एसीबी ने शनिवार सुबह बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू के कई ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। एसीबी की टीम सुबह 5:45 बजे बिलासपुर के नूतन कॉलोनी स्थित उनके आवास पर पर धमक गई। टीम ने बिलासपुर के अलावा उनके कवर्धा स्थित निवास पर भी दबिश दी।

ACB raid: एसीबी की टीम सिर्फ एक गाड़ी में सुबह-सुबह जिला शिक्षा अधिकारी के घर पहुंच गई। कॉल बेल बजाने के बाद दरवाजा खुला तो सामने ACB के अफसरों को देखकर जिला शिक्षा अधिकारी समेत उनके परिवार सदस्य चौंक गए। फिलहाल अभी तक कार्यवाही जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *