रायपुर। CG News: उदंती सीता नदी टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट में हाथियों की लोकेशन और विचरण की सटीक जानकारी के लिए एलीफेंट ऐप लांच किया गया है। इस ऐप के जरिए अर्ली वार्निंग अलर्ट भेजे जाएंगे। उदंती सीता नदी टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट के उपनिदेशक वरुण जैन ने अपनी आईटी टीम एफएमआईएस और नोएडा बेस्ड स्टार्टअप कंपनी कल्पतरु के साथ मिलकर हाथी अलर्ट ट्रैकर ऐप को अपडेट किया है।
accurate information about movement of wild elephants will be available on Elephant App in Chhattisgarh
CG News: ये अपडेट पिछले 2 सालों से मिले डाटा के आधार पर किया गया है। इस ऐप के जरिए ग्रामीणों को उनके क्षेत्र में हाथी की उपस्थिति की एकदम सटीक जानकरी मिल सकेगी। इसके अलावा छत्तीसगढ़ सहित इसके आसपास के राज्यों के 1 हजार किलोमीटर की परिधि में आने वाले वन कर्मियों को भी हाथी की लोकेशन और उनके विचरण की जानकारी मिल सकेगी।

प्रेग्नेंट मादा हाथी की मिलेगी जानकारी
CG News: उपनिदेशक वरुण जैन ने बताया कि, पिछले 2 सालों से ऐप के माध्यम से हम हाथियों की लोकेशन के अलावा उनके विचरण करने के तौर तरीके का भी अध्ययन कर रहे हैं, जिसमें कई सारी जानकारियां हमने एकत्र की है। जैसे किसी दल में अगर कोई मादा हाथी प्रेग्नेंट होती है या कोई हाथी बीमार रहता है तो दल काफी धीरे-धीरे विचरण करता है।
accurate information about movement of wild elephants will be available on Elephant App in Chhattisgarh
CG News: इसी तरह गर्मी के मौसम में तालाब और जलाशयों के आसपास विचरण करता है। इन सब अध्यन के बाद अब हमने ऐप को अपडेट किया है, दल का कोई हाथी अगर बीमार है तो लोकेशन पर उस हाथी के ऊपर अलग से स्वास्थ्य चिन्ह दिखाई देगा।