Actor Vijayakanti: अभिनेता और डीएमडीके अध्यक्ष विजयकांती का निधन…

Actor Vijayakanti: नई दिल्ली : तमिलनाडु से दुखद खबर सामने आ रही है. महशूर एक्टर और डीएमडीके अध्यक्ष विजयकांत का निधन हो गया है. जानकारी है कि वो कोरोना से संक्रमित थे और उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. और अस्पातल में भर्ती थे. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी है. उनकी मौत की खबर से उनके चाहने वाले शोक में डूब गए है.

एक्टर से बने अभिनेता

Actor Vijayakanti: आपको जानकारी हो कि, विजयकांत फ़िल्मी दुनिया में काफी बड़ा नाम था. उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर अपना नाम बनाया. बाद में वे राजनीति में उतर गए. विजयकांत साल 2011 से 2016 तक तमिलनाडु में विपक्षी के रूप में रहे. उन्होंने 14 सितंबर 2005 को खुद की पार्टी बनाई थी. उनकी पार्टी का नाम देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कड़गम (DMDK) है.

Actor Vijayakanti: बता दे, विजयकांत का जन्म 25 अगस्त, 1952 को हुआ था. वह मदुरई के रहने वाले थे. 31 जनवरी, 1990 को विजयकांत की शादी प्रेमलता से की थी. उनके दो बेटों के नाम विजय प्रभाकर और शानमुगा पांडियन हैं.

Actor Vijayakanti: प्रधानमंत्री मोदी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया अकाउंट X पर ट्वीट किया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने किया ट्वीट- तिरु विजयकांत जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ। तमिल फिल्म जगत के एक दिग्गज, उनके करिश्माई प्रदर्शन ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया। एक राजनीतिक नेता के रूप में, वह सार्वजनिक सेवा के प्रति गहराई से प्रतिबद्ध थे, जिसने तमिलनाडु के राजनीतिक परिदृश्य पर एक स्थायी प्रभाव छोड़ा। उनका निधन एक खालीपन छोड़ गया है जिसे भरना मुश्किल होगा। वह एक घनिष्ठ मित्र थे और मैं वर्षों से उनके साथ अपनी बातचीत को याद करता हूँ। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, प्रशंसकों और असंख्य अनुयायियों के साथ हैं। शांति।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *