Agniveer: ट्रेनिंग के बाद 1389 अग्निवीर सेवा में शामिल, INS चिल्का में हुई अग्निवीरों की नाइट पासिंग आउट परेड

Agniveer: After training, 1389 Agniveers joined service, night passing out parade of Agniveers was held at INS Chilka

नई दिल्ली। Agniveer: 214 महिलाओं सहित 1389 अग्निवीर सेना में शामिल हुए। नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि 16 हफ्तों के प्रशिक्षण के बाद ये सेना में शामिल हुए। एडमिरल त्रिपाठी ओडिशा के खुर्दा जिले के INS चिल्का में अग्निवीरों की नाइट पासिंग आउट परेड में मौजूद थे।

Agniveer: नौसेना प्रमुख ने कहा कि अग्निवीर में शामिल होना सभी के लिए गर्व की बात है। 4 साल बाद अगर आप अपनी सेवा जारी न रखने का निर्णय लेते हैं, तो आप बाहर जा सकते हैं और समाज में उपलब्ध अन्य विकल्पों को चुन सकते हैं।

Agniveer: नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि अग्निवीर योजना युवाओं के लिए राष्ट्र सेवा करने का एक सुनहरा अवसर है। उन्होंने कहा कि 214 महिलाओं सहित कुल 1,389 अग्निवीर 16 हफ्तों के प्रशिक्षण के बाद शुक्रवार को सेवा में शामिल हुए।

Agniveer: अग्निवीर में शामिल होना सभी के लिए गर्व की बात है। चार साल बाद अगर आप अपनी सेवा जारी न रखने का निर्णय लेते हैं, तो आप बाहर जा सकते हैं। समाज में उपलब्ध अन्य विकल्पों को चुन सकते हैं। योजना से जुड़े विवादों को लेकर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अग्निवीर पर कोई विवाद नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *