Ambikapur News: लरंगसाय छात्रावास में अव्यवस्था को लेकर प्राचार्य से मिले कुंवर भावनेन्द्र सिंहदेव, छात्रों की समस्याओं का तत्काल समाधान करने की रखी मांग

अम्बिकापुर। Ambikapur News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी सहकारिता प्रकोष्ठ के सचिव कुंवर भावनेन्द्र सिंहदेव ने राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर महाविद्यालय परिसर में स्थित लरंगसाय छात्रावास में व्याप्त अनियमितता, अराजकता एवं गंदगी के संबंध में ध्यान आकर्षित करते हुए लरंगसाय छात्रावास में व्याप्त अनियमितता की जानकारी देते हुए तत्काल इन समस्याओं का समाधान करने की मांग की। ग्रामीण अंचल से आने वाले छात्र सुविधापूर्वक अध्ययन और अध्यापन कार्य कर सकें।

Kunwar Bhavnendra Singhdev,Secretary, Chhattisgarh Congress Committee Cooperative Cell

Ambikapur News: ज्ञापन में कहा गया है कि सरगुजा सम्भाग के दुरस्थ ग्रामीण अंचलों से छात्र यहां आकर रहकर उच्च षिक्षा ग्रहण करते हैं, ज्यादातर ये छात्र गरीब और मध्यम वर्ग के होते हैं। रहने और खाने की सुविधा के नाम पर आने वाले छात्र वर्तमान में यहां पर अनेक प्रकार की परेशानियां झेल रहे हैं।

Ambikapur News: गंदगी के कारण छात्र लगातार हो रहे बीमार

ज्ञापन में उल्लेखित है कि लरंगसाय छात्रावास में चारों तरफ गंदगी का आलम है, बाथरूम और टॉयलेट की स्थिति अत्यन्त खराब है, गंदगी के कारण यहां के छात्र लगातार बीमार पड़ रहे हैं, छात्रावास के चारों ओर बड़ी-बड़ी घांसफूस फैली हुई है जिसमें मच्छरों की पैदावार हो रही है, और खतरनाक जहरीले सांप भी निकलते हैं।

Ambikapur News: मेस के नाम पर प्रतिमाह एक मुश्त राशि, बाहर से लाकर छात्रों को परोसा जाता है भोजन

भावनेन्द्र सिंहदेव ने प्राचार्य को इस बात की जानकारी दी कि लरंगसाय छात्रावास के किचन में खाना नहीं बनाया जाता, बाहर से खाना लाकर यहां पर बांटा जाता है, वहां का खाना बहुत घटिया और स्वादहीन रहता है, पर्याप्त मात्रा में सब्जी नहीं आती, और पौष्टिकता की दृष्टि से खाने का स्तर बिलकुल ही खराब रहता है, खाने को लेकर छात्रावास के छात्र हमेशा परेशान रहते हैं।

Ambikapur News: बताया जाता है कि छात्रों से मेस के नाम पर प्रतिमाह एक मुश्त राशि जमा कराई जाती है, और छात्रावास का ही एक सीनियर छात्र मेस चलाने के नाम पर बहुत दिनों से धन्धा कर रहा है, वह खाना बाहर बनवाकर हॉस्टल में लाकर बांटता है, छात्रावास अधीक्षक की उसके साथ सांठगांठ है, इसलिए मेस के संचालन में छात्रावास अधीक्षक स्वयं रूचि नहीं लेता है।

Ambikapur News: भवन की हालत जर्जर, सुरक्षा भी ताक पर

श्री सिंहदेव ने कहा कि छात्रावास का भवन की हालत जर्जर हो गई है खिड़की से बारिश में अन्दर पानी आता है जिससे बिस्तर गीला हो जाता है। इसके अलावा जगह-जगह भवन की की हालत जर्जर हो गई है रिपेयरिंग की आवश्यता है।

Ambikapur News: छात्रावास में सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है ग्रामीण छात्रों के साथ अक्सर बाहरी आवांछित तत्व गाली-गलौज और मारपीट करते हैं, शाम होने के बाद छात्रावास के आस-पास नशा खोरी का अण्डा बन जाता है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सहकारिता प्रकोष्ठ के सचिव कुंवर भावनेन्द्र सिंह ने महाविद्यालय के प्राचार्य से मांग की है कि उपरोक्त समस्याओं के समाधान के लिए तत्काल कठोर कार्यवाही की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *