Apple iPhone: 16 साल पुराने इस फोन की लगी 15 करोड़ की बोली, जानें किसने लगाई बोली

नई दिल्ली। Apple iPhone Auction : अगर आपके पास पुराना Apple iPhone है तो ये आपको करोड़पति बना सकता है। करोड़ों में बिकने वाला यह आईफोन 2007 में पेश किया गया था। इस ओरिजिनिल आईफोन के लिए एक नीलामी में 190,372.80 डॉलर (करीब ₹15,591,411.21 करोड़) की बोली लगी। इससे पहले भी एक नीलामी में इसी मॉडल के लिए 63,000 डॉलर (51,67,990 रुपए) की बोली लगी थी।

Apple iPhone Auction : कुल 4 iPhone के लिए लगी नीलामी में बोली

4 जीबी स्टोरेज वाला यह आईफोन उन चार ओरिजिनल आईफोन में से एक था जिन्हें LCG Auctions द्वारा नीलामी के लिए रखा गया था। इस नीलामी में 2007 में आया 8 जीबी स्टोरेज वाला आईफोन, 2008 में आया 16 जीबी आईफोन भी शामिल रहा। इसके अलावा O2 पर लॉक्ड 2007 में आया 8 जीबी आईफोन के यूरोपीय वर्जन को भी नीलामी के लिए रखा गया था। इन सभी आईफोन के लिए कुल करीब 265,000 डॉलर (21738374 रुपए) की बोली लगी थी।

Apple iPhone Auction : 4 जीबी स्टोरेज वाले आईफोन के लिए नीलामी में सबसे ज्यादा डिमांड देखी गई क्योंकि यह आईफोन बेहद दुर्लभ है। और फिलहाल इसे खरीदना बेहद मुश्किल है। कम डिमांड के चलते लॉन्च होने के तीन महीने के अंदर ही इस आईफोन को बंद कर दिया गया था। रिलीज के समय कंपनी ने 2007 में इस आईफोन को 499 डॉलर (41,000 रुपए) में उपलब्ध कराया था। लेकिन फिलहाल इसकी कीमत लॉन्च प्राइस से करीब 400 गुना ज्यादा है।

Apple iPhone Auction : बता दें कि ये विंटेज आईफोन अब कलेक्शन के आइटम हैं और ऐप्पल के फैंस इन्हें ऊंची बोली लगाकर खरीद लेते हैं। अब ये प्रोडक्ट ऐप्पल के इतिहास और विरासत का हिस्सा हैं और इंडस्ट्री में कंपनी के ऊंचे ओहदे को दिखाते हैं।

READ MORE-boAt Airdopes Max: पूरे 100 घंटे तक गाने सुनाएगा यह ईयरबड्स, बिक्री कल से, कीमत..

READ MORE-Flipkart Big Savings Day Sale: 30 हजार से कम में खरीदें 75 हजार रुपए में मिलने वाला धांसू 5G फोन, 4 दिन ही बाकी है धमाकेदार ऑफर में

READ MORE-Flipkart से 30 सेकेंड में मिलेगा 5 लाख तक पर्सनल लोन, जानें क्या है तरीका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *