Balasore train accident: बालासोर हादसे पर आई रेलवे की रिपोर्ट, गलत सिग्नल मिलने से लूप लाइन में गई थी ट्रेन

नई दिल्ली। Balasore train accident: बालासोर हादसे पर कमीशन ऑफ रेलवे सेफ्टी ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट जारी कर दी है। रेलवे की रिपोर्ट में बताया गया है कि सिग्नल और टेलीकम्युनिकेशन विभाग में कई स्तरों पर हुई चूक के चलते रेल हादसा हुआ था। आयोग ने रेल मंत्रालय को जांच रिपोर्ट सौंप दी है। बता दें कि 2 जून को हुए कोरोमंडल एक्सप्रेस में हादसे में 900 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

Balasore train accident: बालासोर हादसे पर कमीशन ऑफ रेलवे सेफ्टी ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट जारी कर दी है। रेलवे की रिपोर्ट में बताया गया है कि सिग्नल रिपोर्ट में बताया गया है कि दो खराब मरम्मत कार्यों ;साल 2018 में और हादसे के कुछ घंटों पहले के कारण कोरोमंडल एक्सप्रेस अन्य ट्रेक पर मौजूद मालगाड़ी से टकरा गई थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि इसी तरह की घटना खड़गपुर रेलवे डिवीजन के तहत आने वाले बंगाल के एक स्टेशन पर 16 मई 2022 में हुई थी। उस दौरान गलत वायरिंग के चलते ट्रेन अलग ही रास्ते पर चली गई थी।

Balasore train accident: रिपोर्ट में कहा गया है कि लोकल सिग्नलिंग सिस्टम में बार.बार आ रही परेशानियों पर ध्यान दिया जाता तो 2 जून को हुई घटना को रोका जा सकता था। रिपोर्ट में कहा गया है कि सिग्नलिंग सर्किट अल्टरेशन के काम में पहले हुई खामियों के चलते कोरोमंडल एक्सप्रेस का एक्सीडेंट हुआ था। खास बात है कि रिपोर्ट में दर्ज जानकारियां सीबीआई की जांच में शामिल होंगी। हालांकिए एक तथ्य यह भी है कि रेल मंत्रालय इस रिपोर्ट को खारिज या स्वीकार भी कर सकता है।

READ MORE-CG News: मां बम्लेश्वरी मंदिर के सामने तैयार हो रहा ‘श्रीयंत्र’,43 करोड़ रुपए हो रहे खर्च, जानें क्या होगा खास

Balasore train accident: रिपोर्ट में रेलवे को इस तरह की घटनाओं पर जल्दी प्रतिक्रिया देने की सलाह दी गई है। कहा गयाए श्रेलवे को डिजास्टर रिस्पॉन्स सिस्टम की समीक्षा करनी चाहिए।इसमें एसडीआएफ और एनडीआरए। के साथ जोनल रेलवे के सहयोग की समीक्षा की बात को भी शामिल किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सिग्नल की वायरिंग की समीक्षा को लेकर भी अभियान शुरू किया जाना चाहिए।

READ MORE-Mission 2023: भाजपा में चेहरों की लड़ाई, सर्वे रिपोर्ट ने बढ़ाई बीजेपी की चिंता, अमित शाह की टीम ने संभाली छत्तीसगढ़ की कमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *