रायपुर। Bhupesh Baghel cabinet meeting today: छत्तीसगढ़ में आज 6 जून गुरुवार को सीएम भूपेश बघेल अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी। सुबह 11 बजे बुलाई गई है। इसमें सबसे पहले सीएम अपने डिप्टी सीएम सिंहदेव से कैबिनेट साथियों, और सचिवों से औपचारिक परिचय कराएंगे। बैठक में डिप्टी सीएम का नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। इसके अलावा बैठक में अनियमित कर्मचारियों की मांगों पर चर्चा होगी। वहीं मानसून सत्र समेत कई मुद्दों पर भी चर्चा होगी।
Bhupesh Baghel cabinet meeting today: बता दें कि छत्तीसगढ़ में संविदा और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी बीते कई सालों से नियमितीकरण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, जिसमें मंत्रालयीन कार्यों में शामिल कर्मचारी भी है। लेकिन छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों के लिहाज से आज का काफी अहम माना जा रहा है।
Bhupesh Baghel cabinet meeting today: बताया जा रहा है कि इस बैठक में सरकार छत्तीसगढ़ के संविदा और दैवेभो कर्मचारियों को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है। इससे पहले नियमितीकरण के मामले में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने इशारों में इसका जवाब दिया है। डिप्टी सीएम ने यह कहा है कि फिलहाल सभी विभागों की नियमितीकरण के मामले में जानकारी मंगवाई गई है।