Big Breaking: रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, पुलिस को देखा तो निगल लिए साढ़े चार हजार रुपए, अस्पताल में डाक्टरों ने लुगदी बनाकर निकाला, पढ़ें पूरी खबर

कटनी। Big Breaking: लोकायुक्त ने एक पटवारी को रिश्वत गिरफ्तार किया है। पुलिस को देखकर पटवारी से बचने रिश्वत की रकम चबाकर निगल ली। इसके बाद लोकायुक्त ने पुलिस की मदद से पटवारी को जिला अस्पताल ले जाकर उसके पेट से वापस नोट निकलवाने का प्रयास किया। इस दौरान उसके पेट से डाक्टरों ने लुगदी बने नोट निकाले जिसे सुरक्षित किया गया है।

Big Breaking: जानकारी के अनुसार कटनी जिले के बिलहरी हल्का में पदस्थ पटवारी गजेंद्र सिंह ने चंदन लोधी से जमीन सीमांकन और रिपोर्ट के बदले में रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत 10 जुलाई 2023 कों प्रार्थी द्वारा जबलपुर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक से की गई थी।

Big Breaking: शिकायत के बाद जिसके बाद अधिकारियों ने शिकायत को सही पाया। रिश्वत की रकम लेने के लिए गजेंद्र सिंह ने अपने निजी कार्यालय में चंदन को बुलाया था, जिसके बाद पूर्ण नियोजित तरीके से लोकायुक्त की टीम ने करवाई की।

Big Breaking: पटवारी ने 500 के 9 नोटों को निगल कर करवाई से बचने का प्रयास किया। पटवारी को निगले गए नोटों कों निकालने कटनी जिला अस्पताल लाया गया है, जहं पर डाक्टरों की टीम के विशेष उपचार देकर नोटों की गली हुई गड्डी निकाली गई।

Big Breaking: ऐसा पहली बार हुआ कि सबूत की खातिर पेट में गए पैसे उगलवाने पुलिस रिश्वत खोर को लेकर चिकित्सालय पहुंची है। पूरी कारवाई लोकायुक्त निरीक्षक कमल सिंह उईके सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में पूरी की गई।

READ MORE-Viral video: पति को गर्लफ्रेंड के साथ देख भड़क गई पत्नी, देखें ढिशुम… ढिशुम वाला Video

READ MORE-Fitness Trainer justin vicky Died : 210 KG वजन उठाने से टूट गई पॉपुलर बॉडीबिल्डर की गर्दन-मौत, कैमरे में कैद हुआ आखिरी पल, देखें वीडियो

READ MORE-CG News: घर पर खेल रहे तीन साल के मासूम के मुंह में घुसी छिपकली, दम घुटने से मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *