रायपुर। Biranpur violence: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा के बिनरपुर में दो समुदाय में हुई हिंसा में मारे गए साहू समाज के भुनेश्वर साहू के परिवार को बीजेपी की ओर से 11 लाख रुपए की सहायता राशि का चेक सौंपा गया। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मंगलवार को खुद वहां जाकर मृतक के पिता को सहायता राशि प्रदान की।

Biranpur violence: बता दें कि बेमेतरा जिले के बिरनपुर में अप्रैल माह में सांप्रदायिक विवाद में भुनेश्वर साहू नाम के युवक की मौत हो गई थी। विवाद बढ़ने पर अगले दिन दूसरे समुदाय के पिता-पुत्र की हत्या कर दी गई थी। सरकार ने हिंसा से प्रभावित लोगों को सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की थी। साथ ही मृतक के परिवार के एक सदस्य को पिछले दिनों सरकारी नौकरी देने का फैसला भी लिया गया।

Biranpur violence: सरकार की घोषणा के अलावा भाजपा ने पार्टी की तरफ से मृतक भुनेश्वर साहू के परिजनों को 11 लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने आज मृतक के पिता को चेक प्रदान किया। इस मौके पर बेमेतरा जिले के भाजपा पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में बिरनपुर के ग्रामीण मौजूद थे।