BJP Mission 2024 Amit Shah Chhattisgarh Visit: छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी के आने से पहले दूसरी बार प्रदेश दौरे पर आएंगे अमित शाह

रायपुर। BJP Mission 2024 Amit Shah Chhattisgarh Visit: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पखवाड़ेभर के भीतर दूसरी बार प्रदेश दौरे पर आएंगे। शाह का पांच और छह जुलाई को रायपुर में पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक लेने के बाद छह जुलाई की शाम को वापस चले जाएंगे।

BJP Mission 2024 Amit Shah Chhattisgarh Visit: इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को रायपुर आएंगे। इससे पहले अमित शाह पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों में अहम भूमिका निभा रहे हैं। कहा जा रहा है कि शाह की बैठक में चुनाव तैयारियों पर ही प्रमुख रूप से चर्चा होगी। अभी तक अधिकारिक रूप से उनके आने का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है।

BJP Mission 2024 Amit Shah Chhattisgarh Visit: Before PM Modi's arrival in Chhattisgarh, Amit Shah will visit the state for second time
BJP Mission 2024 Amit Shah Chhattisgarh Visit: Before PM Modi’s arrival in Chhattisgarh, Amit Shah will visit the state for second time

BJP Mission 2024 Amit Shah Chhattisgarh Visit: बता दें कि अगर अमित शाह का छत्‍तीसगढ़ दौरा तय होता है तो केंद्रीय गृहमंत्री का 15 दिनों में यह दूसरी बार प्रदेश दौरा होगा। इससे पहले अमित शाह 22 जून को छत्‍तीसगढ़ के दुर्ग जिले में आए थे। इस दौरान शाह पद्मश्री पंडवानी गायिका उषा बारले के घर पहुंचे और उनसे मुलाकात की। इसके बाद दुर्ग में एक जनसभा को संबोधित किया।

READ MORE-Cg Bigreaking: फेरबदल से पहले मोदी कैबिनेट की अहम बैठक कल, छत्तीसगढ़ के इन 2 सांसदों को मिल सकता हैं मंत्री पद, जानें किसकी लगेगी लॉटरी

BJP Mission 2024 Amit Shah Chhattisgarh Visit: बता दें कि आगामी दिनों में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के साथ लोकसभा चुनाव होना है। जिसके चलते सियासी गलियारों में सरगर्मी तेज हो गई है। चुनावी साल होने की वजह से राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं का छत्‍तीसगढ़ दौरा भी तेज हो गया है।

READ MORE-BJP Mission 2024: बीजेपी राज्यसभा सांसद लड़ेंगे लोकसभा चुनाव,छत्तीसगढ़ में कद्दावर विधायकों और आईएएस को मैदान में उतारेगी भाजपा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *