BJP Second Candidate List: बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, 12 मार्च

नई दिल्ली। BJP Second Candidate List: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट मंंगलवार 12 मार्च को जारी हो सकती है। इससे पहले आज सोमवार शाम बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक पार्टी उम्मीदवारों की दूसरी सूची को अंतिम रूप दिया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार,केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना समेत कई राज्यों की बची हुई सीटों पर चर्चा होगी और उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए जाएंगे।

BJP Second Candidate List: इससे पहले शनिवार देर रात भाजपा मुख्यालय पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह ने हाई लेवल मीटिंग की। इस मीटिंग में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ तेलंगाना के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।

BJP Second Candidate List: दक्षिण में मजबूती के लिए भाजपा का टीडीपी से गठबंधन

BJP Second Candidate List: बता दें कि भारतीय जनता पार्टी दक्षिण राज्यों में खुद को मजबूत करने के लिए आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी और जन सेना के साथ गठबंधन कर सीट बंटवारे को फाइनल कर लिया है। सूत्रों की मानें तो, भगवा पार्टी आंध्र प्रदेश में 8 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है। बाकी की अन्य सीटों पर टीडीपी अपने प्रत्याशियों को चुनाव रण में उतारेगी।

BJP Second Candidate List: बीजेपी की पहली लिस्ट में 195 नाम घोषित

BJP Second Candidate List: बता दें कि इससे पहले भाजपा ने 2 मार्च को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सहित कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं। इसमें 34 मंत्री सहित पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, त्रिपुरा के पूर्व सीएम विप्लव कुमार देव और 28 महिलाओं के नाम घोषित किए गए हैं। जबकि एससी 27, एसटी 18 और ओबीसी 57 समुदाय के उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है।

READ MORE-Lok Sabha Elections 2024: केरल पर PM मोदी की नजर, पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी को पथनमथिट्टा से टिकट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *