कोलकाता। Buddhadeb Bhattacharya condition critical: साल 2000 से 2011 तक बंगाल के मुख्यमंत्री रहे बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत नाजुक बनी हुई है। सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से उन्होंने पिछले कई सालों से सार्वजनिक जीवन से दूरी बना रखी थी।
Buddhadeb Bhattacharya condition critical:पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य (79) वेंटिलेटर पर हैं। शनिवार को उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल उनकी हालत गंभीर, लेकिन स्थिर है। बता दें कि साल 2022 में बुद्धदेव भट्टाचार्य को पद्म भूषण देने की घोषणा की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे लेने से इनकार कर दिया था।
Buddhadeb Bhattacharya condition critical: न्यूज एजेंसी के हवाले से बताया गया है कि रविवार सुबह अस्पताल के डॉक्टर ने बताया- उनके ब्लड में ऑक्सीजन की कमी थी, जिसमें अब सुधार हुआ है ब्लड प्रेशर भी सही है। उन पर इलाज का असर हो रहा है, लेकिन अभी वे खतरे से बाहर नहीं हैं। डॉक्टर्स की टीम उनकी सेहत पर नजर रखे हुए है।