देवास। Breaking News: मध्यप्रदेश देवास जिले से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। (TI Rajaram Vaskale death due to drowning in river) प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पानी में कूदकर शव निकालने की कोशिश में टीआई खुद डूबने लगे थे। टीआई को आननफानन में अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
Breaking News: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के नेमावर थाने में पदस्थ टीआई राजाराम वास्कले जामनेर नदी में किसी शव के मिलने की सूचना पर वे वहां पहुंचे थे। बताया जाता है कि पानी में कूदकर शव निकालने की कोशिश में वे खुद डूबने लगे। इसी बीच वहां मौजूद पुलिस बल और लोगों ने उन्हें निकालने की कोशिश की।
Breaking News: मशक्कत के बाद उन्हें निकाला गया और इलाज के लिए हरदा ले गए। यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। टीआई की मौत की सूचना आला अफसरों को दी गई है। बताया जा रहा है कि वास्कले उज्जैन में भी पदस्थ रह चुके थे।