Breaking News: नदी में डूबी लाश को निकालने पानी में उतरे थे टीआई..खुद डूब गए मौत

देवास। Breaking News: मध्यप्रदेश देवास जिले से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। (TI Rajaram Vaskale death due to drowning in river) प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पानी में कूदकर शव निकालने की कोशिश में टीआई खुद डूबने लगे थे। ​टीआई को आननफानन में अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

Breaking News: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के नेमावर थाने में पदस्थ टीआई राजाराम वास्कले जामनेर नदी में किसी शव के मिलने की सूचना पर वे वहां पहुंचे थे। बताया जाता है कि पानी में कूदकर शव निकालने की कोशिश में वे खुद डूबने लगे। इसी बीच वहां मौजूद पुलिस बल और लोगों ने उन्हें निकालने की कोशिश की।

Breaking News: मशक्कत के बाद उन्हें निकाला गया और इलाज के लिए हरदा ले गए। यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। टीआई की मौत की सूचना आला अफसरों को दी गई है। बताया जा रहा है कि वास्कले उज्जैन में भी पदस्थ रह चुके थे।

READ MORE-Crime News: थाने में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर और कांस्टेबल 2 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार, 11 लाख में तय हुआ था सौदा

READ MORE-CG News: 28 जिलों के 45 हजार संविदाकर्मियों ने दिया इस्तीफा, ज्ञापन की प्रतियां जला दीं

READ MORE-CG News: तांदुला स्टॉप डैम में तेज बहाव में बह गए दो युवक लापता, बाइक धोते फिसला पैर, सुबह से सर्चिंग शुरू

READ MORE-CG Crime: धोखेबाज गर्लफ्रेंड ने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर करवा दिया प्रेमी का मर्डर, हत्या के प्री-प्लान का पुलिस ने किया खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *