bride cheated groom in honeymoon : हनीमून पर आई दुल्हन थिएटर से फरार, इंटरवल में दूल्हे को धोखा दे गई नई नवेली दुल्हन

जयपुर। bride cheated groom in honeymoon : राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी के सात दिन बाद एक कपल हनीमून मानने आया था। दोनों थियेटर में मूवी देख रहे थे।

bride cheated groom in honeymoon : इसी बीच नई नवेली दुल्हन दूल्हे को थियेटर में छोड़कर फरार हो गई। युवक की शादी सात दिन पहले हुई थी, नवेली दुल्हन का कहना है कि वह इस शादी से खुश नहीं है।

bride cheated groom in honeymoon : पत्नी की गुमशुदगी का केस दर्ज करने थाने में पहुंचे पति ने
पुलिस को बताया कि वह और उसकी पत्नी थियेटर में मूवी देख रहे थे। इंटरवल में वह खाने-पीने की चीजें लेने चला गया, वापस लौटने पर उसकी पत्नी वहां नहीं मिली।

bride cheated groom in honeymoon : 7 दिन बाद टूटा 7 जन्मों का रिश्ता

पुलिस विवाहिता की तलाश कर रही थी, इसी बीच वह खुद थाने पहुंच गई। उसने जो कहा वह सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। विवाहिता ने पुलिस को बताया कि वह इस शादी से खुश नहीं है, इसलिए थियेटर से भाग गई थी।

bride cheated groom in honeymoon : दुल्हन के थाने पहुंचने के बाद शाहपुरा पुलिस ने आदर्शनगर पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद से दोनों परिवार विवाहिता को समझाने में जुटे हुए हैं। सात फेरे लेकर सात जन्म तक साथ निभाने वाले दंपति का ये रिश्ता शादी के सात दिन बाद ही टूटने से परिवार के लोग परेशान हैं।

READ MORE-CG Crime: धोखेबाज गर्लफ्रेंड ने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर करवा दिया प्रेमी का मर्डर, हत्या के प्री-प्लान का पुलिस ने किया खुलासा

READ MORE-Crime Breaking: पति-पत्नी बिस्तर पर खेल रहे थे खेल, मैं मर गया तो क्या तुम भी जान दे दोगी, फिर…..

READ MORE-CG Crime: डबरी में मिली युवती की लाश की गुत्थी सुलझी, जानें कौन निकला गुनाहगार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *