VIP रोड पर पत्रकार के फार्म हाउस में चला बुलडोजर, पत्रकार का दावा- मैंने राजनेताओं की पोल खोली इसी की सजा

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पत्रकार सुनील नामदेव के VIP रोड में 20 हजार वर्ग फुट में बने फार्म हाउस को तोड़े जाने को लेकर अब कई तरह की चर्चाएं हैं। हालांकि इसे रूटीन कार्रवाई बताकर NRDA (नया रायपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी) ने फार्म हाउस के आस-पास बने 5 मकान और गिरा दिए कुछ मकान मालिकों को नोटिस भी जारी किया गया है।

संडे को सरकारी छुट्टी के दिन कार्रवाई

अब इस मामले में पत्रकार सुनील का दावा है कि करीब 4 महीने पहले मुझे NRDA ने नोटिस दिया था। कहा गया था कि मेरा कंस्ट्रक्शन अवैध है। मैंने इस नोटिस को हाईकोर्ट में चैलेंज किया वहां NRDA की नोटिस गलत साबित हुई। तब मुझ से माफी मांगकर इस नोटिस को वापस लिया गया। मगर अब उसी नोटिस के आधार पर फिर से कार्रवाई कर दी गई, जानबूझकर ये लोग संडे को कार्रवाई करने आए ताकि मैं कोर्ट न जा सकूं। ये हाईकोर्ट की अवमानना का मामला है, मैं कोर्ट जाकर इसकी शिकायत करूंगा।

सामान तक खाली करने नहीं दिया कर दी तोड़-फोड़

सुनील ने बताया कि मुझे घर से सामान तक खाली करने नहीं दिया गया। सीधे यहां आकर तोड़-फोड़ शुरू कर दी गई। इस जगह पर मैं रहता हूं और खेती भी करता हूं। इस कार्रवाई के कारण के पीछे पत्रकार सुनील का दावा है कि मैंने छत्तीसगढ़ के कुछ चर्चित राजनीतिक षडयंत्रों का स्टिंग कर लिया था।

फार्म हाउस के आस-पास के कुछ और मकान भी तोड़े

पत्रकार सुनील नामदेव ने दावा किया है कि भ्रष्टाचार और कोयले से होने वाली अवैध उगाही का स्टिंग किया था, इसी से चिढ़कर ये कार्रवाई की गई है। स्थानीय न्यूज पोर्टल के संचालक सुनील को पिछले साल माना थाने की पुलिस ने एक होटल व्यवसायी को धमकाने के मामले में उसे गिरफ्तार भी किया था। कुछ महीने सुनील ने जेल में बिताए इसके बाद उसे जमानत मिल गई। सुनील नामदेव ने इन मामलों को फर्जी बताते हुए कहा है कि इसकी जांच राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग भी कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *