अंबिकापुर/उदयपुर। Bus Accident: बनारस से कोरबा आ रही एक यात्री बस के बेकाबू होकर पलट जाने से उसमें सवार 50 से अधिक यात्री घायल हो गए। इनमें से 6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Bus Accident: जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ ट्रैवल्स की बस कल शाम बनारस से कोरबा के लिए निकली थी। शनिवार तड़के करीब 3:30 बजे उदयपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दावा के पास खाली सड़क पर बस अनियंत्रित हो गई और सड़क पर ही पलट गई।
Bus Accident: दुर्घटना के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने बस में फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला और इस बीच डायल 112 की टीम तथा उदयपुर पुलिस भी पहुंच गई। दुर्घटना के बाद मौके से ड्राइवर क्लीनर तथा कंडक्टर फरार हो गए हैं।
Bus Accident: बताया जाता है कि सभी 50 यात्रियों को चोट आई है, जिनमें से 6 की हालत गंभीर है। गंभीर रूप से जख्मी यात्रियों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भेजा गया है जबकि बाकी यात्रियों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में उपचार चल रहा है।