CG accident: आमने सामने भिड़ी बाइक, पेट्रोल टंकी फटने से लगी आग, एक जिंदा जला

बालोद। CG accident: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ग्राम मुच्चर और पीपर खार के बीच दो बाइक के आमने सामने भिड़ने से बाइक की पेट्रोल टंकी फटने से एक बाइक सवार की जिंदा जलने से मौत हो गई वहीं दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। मामला दल्ली राजहरा थाना क्षेत्र का है।

CG accident: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक रामस्वरूप मोहला ग्राम अरमागोंदी का निवासी था। रामस्वरूप अपनी बाइक से मोहला क्षेत्र की ओर जा रहा था, तभी उसकी बाइक सामने से आ रही एक बाइक से टकरा गई। टकराने के बाद पेट्रोल टंकी के फूटने से उसमें आग लग गई, जिसमें बाइक में सवार एक युवक की जलकर मौत हो गई।

CG accident: हादसे में मनोज पोर्ते ग्राम मुच्चर निवासी और डिकेश कुमेटी ग्राम कोसमी निवासी गंभीर रूप से झुलस गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

READ MORE-CG News: छत्तीसगढ़ में स्कूल बस और यात्री बसों में लगेंगे जीपीएस और पैनिक बटन, आपात स्थिति में तुरंत मिलेगी पुलिस सहायता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *