JCCJ MLA Pramod Sharma: रायपुर। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (JCCJ) के विधायक प्रमोद शर्मा (Balodabazar MLA Pramod Sharma will resign from JCCJ) विधानसभा का सत्र समाप्त होते ही पार्टी से इस्तीफा दे सकते हैं। शुक्रवार को मीडिया से चर्चा के दौरान प्रमोद शर्मा इस ओर इशारा किया।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/Balodabazar-MLA-Pramod-Sharma-will-resign-from-JCCJ-after-assembly-session-speculation-to-join-BJP.jpg)
JCCJ MLA Pramod Sharma: हालांकि छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद वे किस पार्टी के साथ जाएंगे इस उन्होंने फिलहाल कुछ नहीं कहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रमोद शर्मा बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
JCCJ MLA Pramod Sharma: बता दें कि प्रमोद कुमार शर्मा बलौदाबाजार सीट से विधायक हैं। 2018 में उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जेसीसीजे) से चुनाव लड़ा था। और जीतकर विधानसभा में पहुंचे थे। 2018 के विधानसभा चुनाव में JCCJ ने बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/g-1-1-1024x208.jpg)
JCCJ MLA Pramod Sharma: इस गठबंधन ने 7 सीटें जीतीं, जिसमें से पांच अकेले जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने जीती थी। कई सीटों पर पार्टी के प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रहे। मई 2020 में अजीत जोगी का निधन हो गया। उसके बाद खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह का नवम्बर 2021 में निधन हो गया।
JCCJ MLA Pramod Sharma: वहीं पार्टी ने लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह को पार्टी से निष्काषित कर दिया है। अब अगर विधायक प्रमोद शर्मा छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस(JCCJ) से इस्तीफा दे देते हैं तो जनता कांग्रेस में एक मात्र विधायक रेणू जोगी ही बचेंगी।