CG coal scam: ईओडब्ल्यू ने पेश किया 6 हजार से ज्यादा पन्नों का चालान

CG coal scam: EOW presented challan of more than 6 thousand pages

रायपुर। CG coal scam: छत्तीसगढ़ के कोयला घोटाले में ईओडब्ल्यू ने शुक्रवार को स्पेशल कोर्ट में चालान पेश कर दिया है। ईओडब्ल्यू ने 6 हजार से ज्यादा पन्नों का चालान पेश किया है। ईओडब्ल्यू ने इसके साथ ही आरोपियों को भी कोर्ट में पेश किया। ईओडब्ल्यू ने कोर्ट में चालान पेश करने के साथ ही आरोपी मोइनुद्दीन कुरैशी, रोशन कुमार सिंह, पारेख कुमार कुर्रे, राहुल कुमार सिंह, मोंटू उर्फ वीरेंद्र कुमार जायसवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी, निलंबित आईएएस समीर विश्नोई को पेश किया है।

CG coal scam: महादेव बेटिंग एप केस में बर्खास्त आरक्षक 25 जुलाई तक रिमांड पर

ईओडबल्यू ने महादेव केस में गिरफ्तार बर्खास्त आरक्षक सहदेव यादव को कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई के बाद स्पेशल कोर्ट ने उसे 25 जुलाई तक EOW की रिमांड पर भेज दिया है। नकली होलोग्राम केस में ईओडब्ल्यू ने चार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था।

CG coal scam: इसमें प्रिज्म होलोग्राम कंपनी के छत्तीसगढ़ स्टेट हेड दिलीप पांडे, दीपक दुआरी, अमित सिंह, अनुराग द्विवेदी का नाम शामिल हैं। जहां 3 दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद इन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। चारों आरोपियों को कोर्ट ने 31 जुलाई तक के लिए जेल भेज दिया है। आपको बता दें कि, इससे पहले ये आरोपी एसीबी की 7 दिन की रिमांड पर भी रह चुके हैं। चारों आरोपियों से एक साथ पूछताछ की जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *