पलारी। CG Crime: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार के ग्राम कोडिया में एक दिन पहले डबरी के किनारे मिली युवती की लाश की गुत्थी पलारी पुलिस ने 24 घंटे में सुलझा ली है। मृतक युवतीमृतक युवती का नाम आसमा मनहरे था और वो भाटापारा के तूरमा गुर्रा की रहने वाली थी।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/CG-Crime-mystery-of-girls-dead-body-found-in-Dabri-solved-know-who-turned-out-to-be-culprit.jpg)
CG Crime: पुलिस की जांच के वक्त ग्राम मिर्गी के रहने वाले प्रेमी दिनेश सेन का नाम सामने आया था। युवती 29 जून की रात प्रेमी के साथ घर छोड़कर जाने वाली थी। लेकिन दोनों के बीच हुए विवाद के बाद आरोपी प्रेमी ने उसे जान से मार दिया। युवती की हत्या कर लाश श्मशान के तालाब में फेंकने कर फरार हो गया था।