cg crime: बजरंग दल के कार्यकर्ता से मारपीट और अपहरण का आरोपी नजरूल खान महाराष्ट्र के गोंदिया से गिरफ्तार

भिलाई। cg crime: बजरंग दल के कार्यकर्ता का अपहरण व मारपीट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी नजरूल खान को महाराष्ट्र के गोंदिया से गिरफ्तार करने की खबर है। वहीं सभापति कृष्णा चंद्राकर समेत शेष आरोपी फरार हैं।

Bhilai Crime: बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से दुर्व्यवहार के मामले को लेकर कांग्रेस ने बजरंग दल के प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। 27 अगस्त को थाना घेराव की घोषणा भी की थी। इससे पहले 26 अगस्त को भिलाई चरोदा निगम सभापति कृष्णा चंद्राकर, एमआइसी मेंबर एस.वेंकट रमना, पार्षद अभिषेक वर्मा, पप्पू चंद्राकर, नजरूल खान, अलताफ अहमद ने बजरंग दल के अमित लखवानी के साथ मारपीट की।

Bhilai Crime: उसे अपनी गाड़ी में बिठाकर थाने ले आए। थाने में भी मारपीट की। यह पूरा वाक्या सीसीटीवी में कैद हो गया। इसके बाद भाजपा सहित हिंदूवादी संगठनों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। पुलिस ने सभापति कृष्णा चंद्राकर समेत छह आरोपितों के खिलाफ अपहरण तथा मारपीट का मामला दर्ज कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *