CG leopard attack: घर के बाहर खेल रही 3 साल की बच्ची को उठा ले गया तेंदुआ, मौत

धमतरी/नगरी। CG leopard attack: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगरी-सिहावा इलाके में तेंदुए का आतंक लगातार जारी है। तेंदुआ उदंती सीतानदी अभ्यारण्य क्षेत्र में लगातार ग्रामीणों को अपना शिकार बना रहा है।

CG leopard attack: शुक्रवार को तेंदुए ने सांकरा वन परिक्षेत्र के धौराभाठा, खुदूरपानी भैंसामुड़ा पंचायत के गांव में घुसकर घर के बाहर गली में खेल रही 3 साल की बच्ची पर तेंदुए ने हमला कर दिया। लोगों के द्वारा बीच बचाव कर तेंदुए से बच्चे को छुड़ाया गया। पर तब तक बच्ची की मौत हो गई थी।

CG leopard attack: जानकारी के अनुसार खुदूरपानी भैंसामुड़ा पंचायत रहने वाले संतोष कुमार की 3 साल की बच्ची बीते शाम 6:00 बजे घर के बाहर खेल रही थी। तब जंगल से आकर गांव में घुसे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। बच्ची को जबड़े में दबाकर तेंदुआ लेकर भागने लगा।

CG leopard attack: गांव वालों ने देखा तो लाठी डंडे लेकर तेंदुए को दौड़ाया। जिससे तेंदुआ की बच्ची को छोड़ जंगल में भाग गया। पर तेंदुए के जबड़े से छूटते तक बच्ची की मौत हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीण तेंदुए को पिंजरा लगाकर कैद करके उन्हें रिहायशी इलाकों से दूर किसी अन्य जंगल में या जंगल सफारी में छोड़ने की मांग कर रहे हैं।

CG leopard attack:इससे पहले आरसी कन्हार रेंज मेचका में तेंदुए ने दो गायों को भी शिकार बनाया है। पिछले सप्ताह गाय का शिकार करने का वीडियो ट्रैप कैमरे में कैद हुआ था। जिसमें तेंदुआ शिकार मवेशी को निवाला बनाते दिखाई दे रहा है। इसके अलावा वन विभाग द्वारा जंगलों में लगाए गए ट्रैप कैमरे में अलग-अलग जगहों से तेंदुए और लकड़बग्घे की ताजा तस्वीरें कैद हुई थीं।

CG leopard attack: बता दें कि, पिछले कुछ सालों में नगरी सिहावा क्षेत्र में तेंदुओं का आतंक काफी बढ़ा है। खूंखार तेंदुए चार मासूम बच्चों को अपना शिकार बना चुके है। इसी महीने 4 अगस्त को बिरगुड़ी वन परिक्षेत्र के ग्राम कोरमुड़ के एक चार साल के मासूम बच्चे को तेंदुआ उठा ले गया था, बाद में बच्चे का शव पास के ही पहाड़ी में बरामद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *