रायपुर/बिलासपुर। CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ में छह हजार करोड़ के शराब घोटाला मामले में ईडी की चार्जशीट के बाद एसीबी ईओडब्ल्यू ने रविवार को भाटिया डिस्टलरी,अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर सहित इस मामले के वारंटियों के 13 ठिकानों पर रविवार का छापेमारी की है।
CG Liquor Scam: सूत्रों के अनुसार बिलासपुर सरगांव स्थित भाटिया डिस्टलरी, कोटा स्थित वेलकम डिस्टलरी, कुम्हारी दुर्ग स्थित केडिया डिस्टलरी, रायपुर स्थित अनवर ढेबर, विवेक ढांड समेत अनिल टुटेजा के ठिकानों पर एसीबी ईओडब्ल्यू की टीमों पड़ताल कर रहीं है।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2024/02/Screenshot-2024-02-25-103321.png)
CG Liquor Scam: जानकारी के अनुसार ईओडब्लू ने दो दिन पहले ही विधि अधिकारियों के साथ बैठक कर एफआईआर की गहन समीक्षा की थी। इनके अलावा स्वर्ण भूमि परिसर शराब दुकानों के लिए प्लेसमेंट कर्मी उपलब्ध कराने वाली फर्म के साझेदार के आवास में भी अफसर पहुंचे हैं। ये फर्म आईटीएस अफसर और शराब निगम के पूर्व एमडी एपी त्रिपाठी की पत्नी की बताई गई है।
जांच एजेंसी अपना काम कर रही हैं: साय
CG Liquor Scam: अब इस पूरे मामले पर साय सरकार की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई हैं। शराब घोटाले के मामले में एसीबी और ईओडब्ल्यू की कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि जांच एजेंसी अपना काम कर रही हैं। जांच में जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।
CG Liquor Scam: वहीं उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, प्रवर्तन निदेशालय हो या ईओडब्लू। जाँच एजेंसिया सबूतों के आधार पर ही कार्रवाई करती हैं। जहां-जहां सबूत मिलेगा, वो करवाई करेगी।