CG liquor scam: अनिल टुटेजा, ढेबर अंबिकापुर, सूर्यकांत जगदलपुर जेल में किए जाएंगे शिफ्ट, जानिए किस कारण कोर्ट ने दिया आदेश

रायपुर। CG liquor scam: छत्तीसगढ़ में आबकारी, कोयला और कस्टम मिलिंग से जुड़े आरोपियों से जुड़ी एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की विशेष अदालत ने इन मामलों में जेल में बंद सभी आरोपियों को राज्य की विभिन्न जेलों में स्थानांतरित करने का आदेश दिया है। यह निर्णय रायपुर जेल में इन आरोपियों के एक साथ रहने की वजह से मिली शिकायतों पर आधारित है, जिसमें आरोप लगाया गया था कि वे एक सिंडिकेट चला रहे थे और VIP ट्रीटमेंट का लाभ उठा रहे थे।

CG liquor scam: ED के वकील सौरभ कुमार पांडे ने बताया कि प्रदेश के चर्चित कोयला, शराब और कस्टम मिलिंग घोटाले में जेल में बंद आरोपियों के ट्रांसफर का आवेदन आया था। इसके बाद आरोपियों को अलग-अलग जेल में भेजने का निर्णय लिया गया है। शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर को अंबिकापुर, अरुणपति त्रिपाठी को सेंट्रल जेल जगदलपुर, अनिल टुटेजा को सेंट्रल जेल कांकेर, मनोज सोनी को दंतेवाड़ा और सूर्यकांत तिवारी को जगदलपुर जेल में भेजने का आदेश विशेष अदालत ने दिया है।

CG liquor scam: कोर्ट ने माना कि यह ध्यान देने योग्य है कि इससे पहले कई बार ऐसा देखा गया था कि विचाराधीन बंदी बीमार होने का दावा करके बाहर अस्पताल नहीं, बल्कि होटल में पाए जाते थे। ऐसी गतिविधियों के चलते जेल में भी संदेह था कि कुछ विशेष गतिविधियां संचालित हो रही थीं। इन्हें अलग करके इस प्रकार की गतिविधियों को रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है, ताकि कोई सिंडिकेट न चल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *