CG Liquor Scam: 2 हजार करोड़ के शराब घोटाला मामले में ईडी ने पेश किया 16 हजार पन्नों का आरोप पत्र, तस्वीरों में देखे कैसे लाया गया कोर्ट

CG Liquor Scam: रायपुर। छत्तीसगढ़ में 2 हजार करोड़ के कथित शराब घोटाले मामले में ईडी ने मंगलवार को रायपुर कोर्ट में स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत के सामने 5 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में 16 हजार पन्नों का चार्जशीट दाखिल किया है। बता दें कि इस मामले में ईडी ने अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित, पप्पू ढिल्लन, अरविंद सिंह और अरुण पति त्रिपाठी को आरोपी बनाया है।

CG Liquor Scam: बता दें कि कुछ महीने पहले छत्तीसगढ़ में ईडी ने ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाई कर शराब घोटाला मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसी बीच ईडी ने प्रेसनोट जारी कर दावा किया है कि साल 2019 से 2022 के बीच प्रदेश में बड़ा शराब घोटाला हुआ है। जिसमें 2 हजार करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत मिले हैं।

READ MORE-Mission 2023: भाजपा में चेहरों की लड़ाई, सर्वे रिपोर्ट ने बढ़ाई बीजेपी की चिंता, अमित शाह की टीम ने संभाली छत्तीसगढ़ की कमान

CG Liquor Scam: उन्होंने अपनी जांच में ये खुलासा किया है कि अनवर ढेबर छत्तीसगढ़ में एक सिंडिकेट चला रहे हैं और उसमें बड़े नेताओं के अलावा सीनियर अफसर उनकी मदद कर रहे थे। जिसमें एक ऐसा नेटवर्क तैयार किया गया है कि छत्तीसगढ़ में बेचे जाने वाली शराब की हर बोतल पर अवैध वसूली की जा रही थी।

CG Liquor Scam: देखें आरोप पत्र की तस्वीर-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *