CG Naxal News: दंतेवाड़ा नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, सडक़ किनारे मिली लाश

दंतेवाड़ा। CG Naxal News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या कर उसकी लाश सड़क पर फेंक दी। मामला मलेवाही थाना क्षेत्र का है। ग्रामीण की लाश को बारसूर-ओरछा मार्ग पर बरामद हुई है। मृतक का नाम चैतू बताया जा रहा है। दंतेवाड़ा एएसपी आरके बर्मन ने घटना की पुष्टि की है।

CG Naxal News: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बारसूर थाना क्षेत्र के ग्राम बुड़दुंग में चैनू कश्यप का परिवार निवास करता है। सोमवार सुबह चैनू कश्यप की लाश दंतेवाड़ा के मालेवाही थाना क्षेत्र के बोदली गांव के पास लहूलुहान हालत में ग्रामीणों ने देखा।

CG Naxal News: लाश मिलने की खबर मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही जवान मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

CG Naxal News: दंतेवाड़ा एएसपी आरके बर्मन ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स को मौके पर रवाना किया गया है। मृतक की पहचान कर ली गई है। शव के पास से पुलिस टीम को कोई पर्चा नहीं मिला है। एएसपी बर्मन ने बताया कि पुलिस इस हत्याकांड को सभी एंगल से जांच कर रही है।

READ MORE-CG Naxal News: एक दिन दो नक्सली वारदात, मुखबिरी के शक में दो की हत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *