CG News: छत्तीसगढ़ के 12 समुदाय अनुसूचित जनजाति में शामिल, राज्यसभा में विधेयक को मंजूरी, नगेसिया किसान समेत देखें किन जातियों के नाम

रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ में धनुहार, धनुवार, किसान, सौंरा, साओंरा और बिंझिया समुदायों को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने वाले संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (पांचवां संशोधन) विधेयक, 2022 को राज्यसभा ने को मंजूरी दे दी। जिन जनजातियों को इसमें शामिल किया गया है उनमें भारिया भूमिया के पर्याय के रूप में भूईंया, भूईयाँ भूयां नाम के अंग्रेजी संस्करण को बिना बदलाव किए भरिया के रूप में भारिया का सुधार। पांडो के साथ पंडो, पण्डो, पन्डो धनवार के पर्याय के रूप में धनुहार, धनुवार गदबा गोंड के साथ गोंड़ कौंध के साथ कोंद कोडाकू के साथ कोड़ाकू नगेसिया, नागासिया के पर्याय के रूप में किसान धनगढ़ का परिशोधन धांगड़ शामिल हैं।

CG News: नरेंद्र मोदी, अर्जुन मुंडा और केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह को श्रैय: बीजेपी

विधेयक के पारित होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बीजेपी सांसदों की बदौलत 12 समुदायों को अनुसूचित जनजाति की सूची में लाया जा सका है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि जब सदन में आदिवासियों से संबंधित विधेयक पर चर्चा हो रही थी, तो छत्तीसगढ़ के सभी कांग्रेस सांसद जानबूझकर सदन से अनुपस्थित थे। वे नहीं चाहते थे कि विधेयक पर चर्चा हो। इसके पहले भी पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का विरोध कर कांग्रेस ने राज्यसभा में उसे पारित नहीं होने दिया था।

CG News: वंचित तबकों के अधिकारों के साथ खिलवाड़ करना बंद करे कांग्रेस: अरूण साव

अरुण साव ने आरोप लगाते हुए कहा कि इसी तरह आदिवासी और पिछड़े वर्ग को मिलने वाले आरक्षण के विरुद्ध कांग्रेस ने कोर्ट में अपने लोगों से मुकदमा दर्ज करवाया था, फिर उन्हें बाद में पद देकर इनाम भी दिया। कांग्रेस को इन वंचित तबकों के अधिकारों के साथ खिलवाड़ करना बंद कर देना चाहिए।

CG News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विधेयक के पारित हो जाने के बाद अब 70 सालों से आरक्षण के संवैधानिक अधिकारों से वंचित 12 समुदायों को इसका लाभ मिलने लगेगा। उन्होंने इस विधेयक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह के प्रयासों का परिणाम बताया है।

CG News: वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि मात्रात्मक गलती के चलते यह समुदाय आजादी के बाद भी इतने सालों तक अपने अधिकारों से दूर रहे। उन्होंने इन जनजाति समुदायों को सूची में शामिल करने के लिए पीएम मोदी के साथ हुई चर्चा और पत्रों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत सरकार ने संविधान में जरूरी संशोधन करते हुए इन समुदायों की समस्या दूर की। भाजपा इन समुदायों की खुशी में शामिल होगी।

READ MORE-PM Kisan Yojana: आज किसानों के खाते में मोदी ट्रांसफर करेंगे 2 हजार रुपए, फटाफट चेक करें अकाउंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *