रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के 6 माह पहले सांसद दीपक बैज को प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपकर पार्टी हाईकमान ने बस्तर में अपनी पकड़ बरकरार रखने की बड़ी कोशिश की है।
CG News: सूत्रों के मुताबिक सीएम भूपेश बघेल ने पार्टी नेताओं के सामने दीपक बैज के अलावा अमरजीत भगत का नाम सुझाया था। बैज के नाम पर विधानसभा अध्यक्ष डां चरणदास महंत और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव की सहमति रही है।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/Apart-from-Deepak-Baij-Amarjit-Bhagats-name-was-also-floated-for-PCC-president.jpeg)
CG News: कहा जा रहा है कि प्रदेश प्रभारी सैलजा हाल में प्रदेश कांग्रेस में बदलाव से संतुष्ट नहीं थी। उन्होंने मरकाम की नियुक्तियों को रद्द कर दिया था। इसके बाद मरकाम के बदलने के संकेत मिलने लगे थे। हालांकि मरकाम को कोई अहम जिम्मेदारी मिलने के संकेत हैं।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/g-1-1024x208.jpg)
CG News: पीसीसी में बदलाव के बाद पार्टी की प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मोहन मरकाम के पार्टी को दिए उनके योगदान के लिए आभार जताया है। इसके साथ नए पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज द्वारा प्रदेश कांग्रेस संगठन में बड़े बदलाव किए जाने के संकेत मिल रहे हैं।
CG News: आज दिल्ली में अहम बैठक
पीसीसी चीफ दीपक बैज गुरुवार को दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं। दिल्ली में AICC महासचिव केसी वेणुगोपाल और जयराम रमेश की अध्यक्षता में यह बैठक होगी। जिसमें छत्तीसगढ़ पीसीसी प्रभारी कुमारी शैलजा के साथ संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला, सीएम के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा और आईटी सेल के प्रमुख जयवर्धन बिस्सा मौजूद रहेंगे। बैठक में छत्तीसगढ़ समेत अन्य चुनावी राज्यों के प्रमुख नेता भी शामिल होंगे।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/mohan-markam.jpg)