जशपुर। CG NEWS: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले दुलदुला में शनिवार को एक घर मे डेरा जमाकर बैठे भालू ने दुलदुला थाना प्रभारी जगसाय पैंकरा के ऊपर हमला कर दिया। भालू के हमले से थाना प्रभारी पैंकरा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/CG-NEWS-Deadly-attack-of-bear-on-TI-hospitalized-bear-turned-violent-while-being-taken-out-of-the-house.jpg)
CG NEWS: जानकारी के अनुसार भालू के हमले से घायल थाना प्रभारी से आनन फानन में दुलडुला अस्पताल लाया गया है। दुलदुला बीएमओ विपिन इंदवार ने बताया कि शरीर के पिछले हिस्से और बांह में गहरे घाव लगे हैं। जब भालू को घर से निकाला जा रहा था, उसी वक्त भालू ने थाना प्रभारी पर हमला कर दिया।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/g-1-1024x208.jpg)
CG NEWS: डीएफओ जितेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि भालू जंगल की ओर भाग गया है। डीएफओ ने बताया कि दुलदुला के बभनी गांव में एक घर में सुबह से ही भालू डेरा जमाया हुआ था। रेस्क्यू करने के लिए बलरामपुर से टीम आई थी। रेस्क्यू में पुलिस की टीम भी मौजूद थी।
READ MORE-Swami Atmanand English School: स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल पर हाईकोर्ट का फैसला, अंग्रेजी माध्यम स्कूल बंद नहीं होंगे पर हिंदी माध्यम के छात्रों को उसी में देना होगा एडमिशन