CG News: बस और डीजल टैंकर में भिड़त, घायल यात्री चीखते रहे, लोगों में ​डीजल लूटने की लगी रही होड़

रायगढ़/लैलूंगा। CG News: रायगढ़ जिले के लैलूंगा इलाके में यात्री बस और डीजल टैंकर में टक्कर हो जाने से कई यात्री घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर हादसे के बाद डीजल लूटने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र के रुडुकेला गांव का है।

CG News: घटना रविवार की है। टक्कर के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। राहगीरों ने लोगों को बस से बार निकलने में मदद की, साथ ही पुलिस को भी सूचना दी गई।

CG News: मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 संजीवनी एक्सप्रेस से लैलूंगा अस्पताल भेजा। पुलिस ने बताया कि हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं, हालांकि अभी तक जनहानि की खबर नहीं है। इधर दुर्घटना के बाद डीजल टैंकर फटने से आसपास के सैकड़ों लोग डीजल लूटने के लिए पहुंच गए। उनके बीच झड़प भी हुई।

CG News: बीच सड़क पर हुए हादसे और डीजल लूटने के लिए जुटी भीड़ के कारण यातायात बाधित हो गया। फिलहाल पुलिस ने भीड़ को मौके से हटा लिया है और दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को भी सड़क से हटाया गया है।

READ MORE-Crime News: थाने में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर और कांस्टेबल 2 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार, 11 लाख में तय हुआ था सौदा

READ MORE-CG News: तांदुला स्टॉप डैम में तेज बहाव में बह गए दो युवक लापता, बाइक धोते फिसला पैर, सुबह से सर्चिंग शुरू

READ MORE-CG Crime: धोखेबाज गर्लफ्रेंड ने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर करवा दिया प्रेमी का मर्डर, हत्या के प्री-प्लान का पुलिस ने किया खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *