CG News: पापुनि के पूर्व जीएम अशोक चतुर्वेदी के ठिकानों से नकदी ज्वैलरी और दस्तावेज जब्त, एक साथ कई जगह एसीबी की रेड

रायपुर/जगदलपुर। CG News: ईओडब्ल्यू और एसीबी की टीम ने पाठ्य पुस्तक निगम (पापुनि) के पूर्व जीएम अशोक चतुर्वेदी के रायपुर, जगदलपुर और कांकेर के दुर्गूकोंदल स्थित 6 ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की। यह कार्रवाई एक साथ सभी ठिकानों पर की गई।

CG News: एसीबी की स्थानीय टीम एक ही समय पर पापुनि के रायपुर स्थित दो दफ्तर, अग्रोहा कॉलोनी स्थित घर, दफ्तर, दुर्गूकोंदल के पैतृक घर, जगदलपुर के दरभा में ससुराल, भानुप्रतापपुर में साले के घर पर तलाशी कर रही है। इस दौरान बड़ी संख्या ज्वैलरी, नकदी और लेनदेन, प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं। इन सभी का मूल्यांकन करने के साथ ही सीज करने की कार्रवाई की जा रही है।

CG News: बताया जाता है कि प्रॉपर्टी के संबंध में उनके परिजनों से पूछताछ की जा रही है। ईओडब्ल्यू और एसीबी के अधिकारियों का कहना है कि जांच के दौरान अधिकांश प्रॉपर्टी को पिछले 15 साल में खरीदे जाने के इनपुट मिले हैं। कृषि की जमीन और बैंकों में जमा रकम भी है। इन सभी के संबंध में राजस्व विभाग और बैंकों से जानकारी मांगी गई है।

CG News: बता दें कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने अशोक चतुर्वेदी को आंध्रप्रदेश के गुंटूर के गिरफ्तार किया था। इस समय उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

READ MORE-CG News: जिस बकरे की चढ़ाई बलि उसी ने मरने के बाद ले ली जान, जानें क्या है खोपा धाम का सच

READ MORE-Swami Atmanand English School: स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल पर हाईकोर्ट का फैसला, अंग्रेजी माध्यम स्कूल बंद नहीं होंगे पर हिंदी माध्यम के छात्रों को उसी में देना होगा एडमिशन

READ MORE-CG News: अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र में बड़ा हादसा, करंट से मजदूर की मौत, काम बंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *