CG News: 15 अगस्त को विष्णुदेव सरकार कर्मचारियों को दे सकती है ये गिफ्ट, पढ़ें पूरी खबर

CG News: Chhattisgarh government is expected to announce a 4 Percent increase in Dearness Allowance for government employees on August 15.

रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ में महंगाई भत्ते का इंतजार करते सरकारी कर्मचारियों को विष्णुदेव साय सरकार इसी महीने 15 अगस्त को 4 प्रतिशत डीए बढ़ाने का ऐलान कर सकती है। हालांकि, इसको लेकर कोई अधिकारिक बयान अभी तक सामने नहीं आया है। बता दें कि कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने इस संबंध में वित्त मंत्री ओपी चौधरी से की मुलाकात थी।

CG News: दरअसल, हाल ही में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने पाटी के संगठन महामंत्री पवन साय से मिलकर बताया था कि, कर्मचारियों से किए गए वादे पूरे नहीं होने से कर्मचारियों में निराशा का माहौल है, जबकि राज्य में सत्ता परिवर्तन करने में कर्मचारियों की अहम भूमिका थी। संगठन महामंत्री ने प्रतिनिधि मंडल की बातों को सुनने के बाद हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया और वित्त मंत्री ओपी चौधरी तक कर्मचारियों की मांग को पहुंचाया।

CG News: वित्त मंत्री ने दिया था आश्वाशन

जिस पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि चुनाव में दिए गए मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए सरकार को कुछ समय दीजिए। उन्होंने कहा कि, भाजपा ने जो भी वायदा किया है, हम उसे पूरा करेंगे। साथ ही चुनावी घोषणापत्र में दिए गए “मोदी की गारंटी” के संदर्भ में चर्चा हुई। इस दौरान मंत्री ओपी चौधरी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि, जल्द ही देय तिथि से लंबित 4% महंगाई भत्ता देने का आदेश जारी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *