CG News: नग्न प्रदर्शन के बाद जागी सरकार, मुख्य सचिव ने 20 जुलाई को बुलाई 16 विभागों की बैठक, देखें आदेश

रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मंगलवार को हुए नग्न प्रदर्शन के बाद पूरा राज्य प्रशासन हरकत में आ गया है। इस प्रदर्शन के बाद सीएम भूपेश बघेल ने पुलिस से लेकर मुख्य सचिव,अजा-जजा विभाग के अफसरों को तलब कर लंबित मामलों की जानकारी ली। सीएम ने प्रदर्शन को लेकर अनुमति रद्द होने के बावजूद इन प्रदर्शनकारियों को नजरअंदाज किए जाने पर नाराजगी जताई ।

CG News: सीएम के रूख के देखते हुए सचिव अजाक डीडी. सिंह ने मंगलवार देर शाम एक पत्र जारी कर 16 विभागों की 20 जुलाई को बैठक बुलाई है। यह बैठक विधानसभा के समिति कक्ष में मुख्य सचिव ने बुलाई है। इसमें फर्जी जाति प्रमाण पत्रों को लेकर उच्च स्तरीय छानबीन समिति की अनुशंसा पर विभाग द्वारा की गई कार्रवाई का ब्यौरा लेकर आने कहा है।

AtoZ NEWS Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें|👇

https://chat.whatsapp.com/HvI1inA7jiVKytHXldHU1z

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *