CG News: In Unified Command meeting, coordination between Central Force and Chhattisgarh Police and success of the Niyada Nellnar scheme were discussed
रायपुर। CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शु्क्रवार को सर्किट हाउस रायपुर में हुई यूनिफाईड कमाण्ड की बैठक में केन्द्रीय सुरक्षा बलों और छत्तीसगढ़ पुलिस में तालमेल और नियद नेल्लानार योजना की सफलता पर पर अफसरों से चर्चा की।
CG News: बैठक में सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में माओवादी गतिविधियों में निरन्तर कमी आ रही है। राज्य में केन्द्रीय सुरक्षा बलों और छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा बेहतर तालमेल के साथ माओवादियों के विरूद्ध सफलतापूर्वक चलाये जा रहे संयुक्त अभियान के कारण यह संभव हो सका है।
CG News: उन्होंने कहा कि माओवादियों के विरूद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के साथ-साथ शासन की नवीन ‘‘नियद नेल्लानार योजना‘‘ के तहत विकास कार्यों में भी तेजी लाई जा रही है, जिससे आम जनता का शासन व प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है। उन्होंने अफसरों से कहा कि माओवादियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में स्थानीय ग्रामीणों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसका ध्यान रखा जाए।
CG News: माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों को मिशन मोड में पूरा करें
मुख्यमंत्री ने माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हुए सुचारू आवागमन हेतु सड़क, पुल-पुलियों एवं अन्य शासकीय निर्माण कार्यों को उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में संचालित निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा किए जाने के लिए आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए।
CG News: मजबूत किया जाएगा पुलिस का सूचना तंत्र
बैठक में माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस के सूचना तंत्र को और अधिक मजबूत बनाने तथा स्थानीय ग्रामीणों को विश्वास में लेकर माओवाद के विरूद्ध अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। साथ ही माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में तैनात केन्द्रीय और राज्य के सुरक्षा बलों के जवानों की समस्याओं को लेकर भी चर्चा की गई तथा सुरक्षा बलों के कैम्पों में जवानों को आवश्यक मूलभूत सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराने को कहा।
CG News: सीमावर्ती राज्यों मं नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही पर चर्चा
बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य के सीमावर्ती राज्यों विशेषतः महाराष्ट्र, तेलंगाना, आन्ध्रप्रदेश और उड़ीसा के साथ बेहतर समन्वय, सीमावर्ती क्षेत्रों में संयुक्त कार्यवाही, सम्पर्क मार्गों पर सुरक्षा बलों द्वारा सतत निगरानी के निर्देश दिए गए और सीमावर्ती राज्यों के साथ सूचनाओं को साझा किए जाने पर भी जोर दिया गया।
बैठक में उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, अपर मुख्य सचिव (गृह) मनोज पिंगुआ, केन्द्रीय गृह मंत्रालय तथा राज्य शासन, केन्द्रीय सुरक्षा बलों एवं राज्य पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तथा विभिन्न विकास एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।