नई दिल्ली/रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पले-बढ़े मैथ्यू वरूघीस सीमा सुरक्षा बल (BSF) में DIG बनाए गए हैं। उन्हें अगरतला में पोस्टिंग दी गई है। मैथ्यू ने सीएमडी कॉलेज में पढ़ाई की। साथ ही 1987-88 में ऑल इंडिया एथलेटिक चैंपियनशिप भी खेली थी। उन्होंने छत्तीसगढ़ में 2013 से 2017 तक नक्सल ऑपरेशन भी ऑपरेट किया।
CG News: रेलवे अफसर थे पिता
मैथ्यू वरुघीस के पिता स्व. एम वरुघीस रेलवे अफसर थे और उनकी मां मैरीकुट्टी वरुघीस हाउसवाइफ थीं। मूलत: केरल के रहने वाले मैथ्यू की स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई बिलासपुर में हुआ है। रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्रारंभिक शिक्षा हासिल करने के बाद सीएमडी कॉलेज में उन्होंने एडमिशन लिया और ग्रेजुएट की डिग्री ली।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/CG-News-Mathew-Varughese-grew-up-in-Bilaspur-became-DIG-in-BSF-posting-in-Agartala-Border-Security-Force.jpg)
CG News: मैथ्यू एक बास्केटबाल के उत्कृष्ट खिलाड़ी भी रहे। उन्होंने 1985-87 तक राष्ट्रीय स्तर पर अविभाजित मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने 1986 और 1987 में मध्यप्रदेश की टीम से स्कूल नेशनल का प्रतिनिधित्व किया। इसके साथ ही विश्वविद्यालय टीम के कप्तान भी थे। उन्होंने 1987-88 में ऑल इंडिया एथलेटिक चैंपियनशिप खेली थी।
CG News: छत्तीसगढ़ में नक्सल ऑपरेशन में रहे शामिल
मैथ्यू ने छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भी सेवाएं दी और नक्सल ऑपरेशन को ऑपरेट किया। इस दौरान वे डिप्टी कमांडेंट बन गए। मैथ्यू 1998 में कमांडेंट, 2006 में अतिरिक्त कमांडेंट, 2011 में कमांडेंट और अब उप महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नत किए गए हैं।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/g-1-1024x208.jpg)
CG News: साल 2011 में केरल में त्रिशूर बीएसएफ इकाई की स्थापना करने वाले पहले कमांडेंट थे। इसके बाद 2019 – 2022 तक सेक्टर तिरुवनंतपुरम में कमांडेंट ऑपरेशंस के रूप में एक और कार्यकाल पूरा किया।