CG News: नाला निर्माण करने नगर निगम खोद रहा था गड्ढा, अचानक भरभराकर गिरी तीन मंजिला इमारत, मचा हड़कंप

बिलासपुर। CG News: छत्तीसगढ़ बिलासपुर शहर के मंगला चौक पर स्थित श्रीराम मेडिकल दुकान की तीन मंजिला बिल्डिंग शनिवार को अचानक भरभरा गिर गई। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। बिल्डिंग से सटाकर नगर निगम नाला निर्माण करा रहा है। बिना मापदंड व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए इस निर्माण को ही घटना की मुख्य वजह बताई जा रही है।

CG News: घटना के बाद मंगला चौक व्यापारी संघ के अलावा आसपास के लोगों में भारी आक्रोश है। घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन, घटना के बाद दहशत का माहौल है। जिस समय यह हादसा हुआ आसपास चाय-नास्ते की दुकानों में लोग मौजूद थे। अच्छी बात यह है कि वह दूर थे। यदि सड़क से कोई गुजरते रहता या इसके नजदीक खड़े रहते तो चपेट में आ सकते थे।

CG News: बिजली खंभे भी जानलेवा

बिल्डिंग जब गिरी तो आसपास के बिजली खंभे भी सीधे सड़क पर जा रहे। घटना की सूचना मिलने पर सिविल लाइन टीआई परिवेश तिवारी मौके पर पहुंच गए। इस बीच सड़क पर बिखरे मलबे को हटाने के लिए जेसीबी बुलाए। जैसे ही मलबा हटाने का काम शुरू हुआ विरोध करने रहे व्यापारी व आम लोगों ने जेसीबी चालक को काम करने से रोक दिया। उनका कहना था कि दुकान संचालक की इतनी भारी भरकम क्षति की भरपाई कौन करेगा।

READ MORE-CM Bhupesh Baghel: अंबिकापुर में लैंड नहीं कर पाया सीएम भूपे​श बघेल का हेलिकाप्टर, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और मंत्री शिव ​डहरिया के साथ हेलीपेड से लौटे


READ MORE-Swami Atmanand English School: स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल पर हाईकोर्ट का फैसला, अंग्रेजी माध्यम स्कूल बंद नहीं होंगे पर हिंदी माध्यम के छात्रों को उसी में देना होगा एडमिशन


READ MORE-CG Crime: डबरी में मिली युवती की लाश की गुत्थी सुलझी, जानें कौन निकला गुनाहगार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *