CG News: छत्तीसगढ़ में अब हर माह तय होगी बिजली की दर, नए टैरिफ रूल में जून महीने के ​बिल में मिलेगी इतनी राहत

electricity rate in chhattisgarh रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ के बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक राहत वाली खबर सामने आई है। अब हर माह बिजली की कीमत तय होने के कारण इस बार जून की बिजली 8.41 फीसदी सस्ती हो गई है।

CG News: बता दें कि प्रदेश में अब तक बिजली उपभोक्ताओं से वीसीए के स्थान पर उत्पादन लागत के अंतर की राशि को उपभोक्ताओं से वसूलने के लिए नया फार्मूला फ्यूल पॉवर परचेज एडजस्टमेंट सरचार्ज (एफपीपीएएस) लागू है। सबसे पहले पिछले साल अप्रैल में पहली बार नया फार्मूला लागू होने पर शुल्क 5.30 प्रतिशत लिया गया।

CG News: इसके बाद मई में 10.29 प्रतिशत, जून में 14.23, जुलाई में 11.43, अगस्त में शुल्क 10.31 प्रतिशत रहा। सितंबर और अक्टूबर में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण अगस्त का शुल्क लिया गया। बाद में सितंबर और अक्टूबर की कीमत तय होने पर इसका समायोजन किया गया।

CG News: नवंबर में शुल्क कम होकर 7.04 प्रतिशत हो गया। दिसंबर में यह शुल्क 6.30 प्रतिशत था। नए साल के पहले माह जनवरी में यह शुल्क 6.70 प्रतिशत, फरवरी में 10.12, मार्च 7.20 फीसदी, अप्रैल में 9.22 और मई में यह घटकर 9.10 फीसदी हो गया और अब जून में अब तक का सबसे कम 0.69 फीसदी हो गया है।

छत्तीसगढ़ में बिजली की दरें और राहत

नए टैरिफ नियम: छत्तीसगढ़ में बिजली की दरें अब हर माह तय की जाएंगी, जिससे उपभोक्ताओं को हर महीने के बिल में राहत मिलेगी।

जून की राहत: जून के बिजली बिल में 8.41 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

नया फार्मूला: बिजली की दरें अब “फ्यूल पॉवर परचेज एडजस्टमेंट सरचार्ज” (एफपीपीएएस) के आधार पर तय की जाएंगी, जो पहले “वेरिएबल चार्ज एडजस्टमेंट” (वीसीए) था।

भुगतान की स्थिति:

पिछले साल के दौरान शुल्क में उतार-चढ़ाव देखा गया, जैसे अप्रैल में 5.30 प्रतिशत, मई में 10.29 प्रतिशत, और जून में 14.23 प्रतिशत।
हाल ही में, जून में शुल्क 0.69 प्रतिशत तक गिर गया है।
घरेलू उपभोक्ताओं के लिए राहत:

100-200 यूनिट पर 33 पैसे प्रति यूनिट।
400 यूनिट पर 40 पैसे प्रति यूनिट।
600 यूनिट पर 45 पैसे प्रति यूनिट की छूट।
स्टील उद्योगों के लिए राहत:

स्टील उद्योगों को जून के बिल में 53 पैसे प्रति यूनिट की राहत मिलेगी, जो कि मई के 9.10 प्रतिशत शुल्क से काफी कम है।

CG News:घरेलू उपभोक्ताओं को 33 से 45 पैसे प्रति यूनिट की राहत

घरेलू उपभोक्ताओं को खपत के हिसाब से 100 से 600 यूनिट 33 पैसे से 45 पैसे यूनिट में राहत मिलेगी। 100 से 200 यूनिट पर 33 पैसे, 400 यूनिट की खपत पर 40 पैसे और 600 यूनिट की खपत पर 45 पैसे प्रति यूनिट पर जून की खपत में कम लगेंगे।

CG News: स्टील उद्योग को 53 पैसे यूनिट की राहत

स्टील उद्योगों ने महंगी बिजली को लेकर उद्योग बंद कर दिए हैं। इस बीच जून के बिजली के लिए तय एफपीपीएएस के कारण अब स्टील उद्योगों को अगस्त में जो जुलाई का बिल आएगा उसमें जून की खपत पर एफपीपीएस लगेगा वह महज 0.69 प्रतिशत होने के कारण इनको 53 पैसे से ज्यादा प्रति यूनिट पर राहत मिलेगी। स्टील उद्योग का टैरिफ 6.35 रुपए है। इसमें मई में 9.10 फीसदी के हिसाब से शुल्क लगा था तो 57 पैसे से ज्यादा प्रति यूनिट के लगे, लेकिन अब 53 पैसे कम होकर महज चार पैसे प्रति यूनिट पर लगेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *