अम्बिकापुर। CG News: सरगुजा जिले में शुक्रवार 20 सितंबर को एसीबी की टीम को एक रिश्वतखोर पटवारी को 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार पटवारी द्वारा फौती चढ़ाने के नाम पर रिश्वत ली जा रही थी।
CG News: जानकारी के अनुसार भिट्ठीकला, जोगी बांध केला कछार प.ह.न. 31 के पटवारी वीरेंद्र नाथ पांडे ने एक व्यक्ति से फौती चढ़ाने के नाम पर 5 हजार रुपए की डिमांड की थी। जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा एंटी करप्शन ब्यूरो से की गई थी। मामले की सत्यता की जांच के बाद आज मौके पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने पटवारी को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है।