रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की कमान मिलने के बाद बस्तर सांसद दीपक बैज शनिवार को रायपुर पहुंचेंगे और राजीव भवन में अध्यक्ष का पदभार संभालेंगे। बैज का स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से राजीव भवन में भव्य स्वागत की तैयारी है।
CG News: कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि दीपक बैज दोपहर तीन बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पदभार ग्रहण करेंगे। पदभार ग्रहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री एवं निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव एवं सह-प्रभारी विजय जांगिड़ सहित मंत्रिमंडल के सदस्य व वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/dipak-baij.jpg)
CG News: जोरदार स्वागत की तैयारी
पीसीसी चीफ दीपक बैज के स्वागत के लिए अलग-अलग नेताओं को अलग स्थान की जिम्मेदारी दी गई है। जैनम चौक पर प्रदेश युवा कांग्रेस आकाश शर्मा, वीआइपी चौक पर एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय की टीम स्वागत करेगी।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/g-1-1024x208.jpg)
CG News: युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ता मोटर साइकिल से बैज के काफिले की अगुवाई करेंगे। पीटीएस चौक पर विधायक सत्यनारायण एवं पंकज शर्मा, फुण्डहर चौक पर पिछड़ा वर्ग विभाग अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर, श्रीराम मंदिर चौक पर सुनील कुकरेजा के द्वारा स्वागत किया जाएगा।