CG News: सरपंच और सचिव 18 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार, acb ने की कार्रवाई

CG News: Sarpanch and secretary arrested while taking bribe of 18 thousand rupees, ACB took action

रायपुर। CG News: एंटी करप्शन ब्यूरो (acb) की टीम ने 18 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एक सरपंच और एक सचिव को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन दोनों ने प्रार्थी से बैंक लोन के लिए पंचायत से एनओसी और नक्शा प्रदान करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी।

CG News: संतोषी नगर रायपुर के रहने वाले लोकेश कुमार बघेल ने एंटी करप्शन ब्यूरो रायपुर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि उसकी जमीन ग्राम डोमा, तहसील व जिला बिलासपुर में है, जिस पर आवास निर्माण के लिए बैंक लोन प्राप्त करने के लिए पंचायत से एनओसी और नक्शा की आवश्यकता थी।

CG News: जब उसने ग्राम पंचायत डोमा के सचिव धर्मेंद्र कुमार साहू से संपर्क किया, तो उन्होंने प्रार्थी से आवेदन और अन्य दस्तावेज कार्यालय में जमा करने के बाद 18 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। प्रार्थी ने इस भ्रष्टाचार की शिकायत एसीबी रायपुर में की।

CG News: शिकायत की जांच के बाद, आज 5 अगस्त को एसीबी ने एक ट्रैप योजना बनाई। प्रार्थी को आरोपी पंचायत सचिव धर्मेंद्र कुमार साहू के कार्यालय में भेजा गया, लेकिन सचिव ने खुद रिश्वत नहीं ली। इसके बजाय, उन्होंने प्रार्थी को ग्राम डोमा के सरपंच देव सिंह बघेल को रिश्वत की रकम सौंपने के लिए कहा। प्रार्थी ने 18 हजार रुपए सरपंच बघेल को दे दिए।

CG News: इसके बाद, एसीबी की टीम ने दोनों आरोपियों, पंचायत सचिव धर्मेंद्र कुमार साहू और सरपंच देव सिंह बघेल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 7 पीसी एक्ट 1988 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *