CG News: नामांतरण के लिए एसडीएम के बाबू ने मांगी दस हज़ार रुपए की रिश्वत, ACB ने रंगेहाथ पकड़ा, देखें वीडियो

CG News: SDM’s clerk demanded a bribe of ten thousand rupees for name transfer, ACB caught him red handed

नारायणपुर। CG News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिला मुख्यालय के एसडीएम कार्यालय में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को नामांतरण के लिए दस हज़ार रुपए की रिश्वत लेते बाबू को रंगे हाथों पकड़ा। जानकारी के अनुसार नारायणपुर जिला कलेक्ट्रेट के SDM शाखा में सहायक ग्रेड 02 के पद पर पदस्थ संकेर कुमेटी को 8 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है।

CG News: मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है, जहां चांदनी चौक के रहने वाले लवदेव देवांगन से जमीन के नामांतरण के बदले SDM शाखा में सहायक ग्रेड 2 पर पदस्थ संकेर कुमेटी कई दिनों से दस हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा था। जिसके चलते लवदेव देवांगन ने मामले की शिकायत ACB की जगदलपुर शाखा में की, जिसके बाद ACB टीम ने जाल बिछाकर रिश्वतखोर बाबू को गिरफ़्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *